झारखंड की खनिज-संपदा को बेचना चाहती है भाजपा: वृंदा करात
वृंदा करात ने भाजपा को बताया पूंजीपतियों की सरकार

प्रेस वार्त्ता में मीडिया संबोधन में उन्होंने कहा, भाजपा की नजर झारखंड के खनिज संपदा पर है. भाजपा अपने पूंजीपति मित्रों के लिए झारखंड को लूटना चाहती है. झामुमो को लेकर उन्होंने कहा कि झामुमो अपने सिद्धांतों से भटक गयी है.
दुमका: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के चुनाव प्रचार के लिए माकपा नेता वृंदा करात आज दुमका पहुंची. दुमका में आयोजित प्रेस वार्त्ता में उन्होंने भाजपा और झामुमो पर निशाना साधा. प्रेस वार्त्ता में मीडिया संबोधन में उन्होंने कहा, भाजपा की नजर झारखंड के खनिज संपदा पर है. भाजपा अपने पूंजीपति मित्रों के लिए झारखंड को लूटना चाहती है. झामुमो को लेकर उन्होंने कहा कि झामुमो अपने सिद्धांतों से भटक गयी है.

उन्होंने कहा, भाजपा की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, जो अडानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों के लिए राज्य की खनिज-संपदा को बेचना चाहती है. झामुमो की सरकार ने भी अपने कार्यकाल में राज्य के खनिज संसाधनों का जमकर दोहन किया है. सरकार ने राज्य के सबसे गरीब पहाड़िया जनजाति की भी सुध नहीं ली. यही कारण है कि माकपा ने जामा विधानसभा से गरीब के बेटे को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है.
उन्होंने कहा, भाजपा जैसी फासीवादी विचारों वाली सांप्रदायिक पार्टी को सत्ता में आने से रोकने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी JMM की थी. लेकिन JMM ने BJP के खिलाफ विपक्षी गठबंधन तैयार करने में बड़ा दिल नहीं दिखाया. इसी वजह से CPI (M) ने अपने जनाधार वाले क्षेत्र में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.