Dhanbad News: गंभीर रूप से जले मरीज़ का SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सफल इलाज
प्लास्टिक सर्जन डॉ. रजत मोहंती और डॉ. ज़फ़र अकील ने बचाई मरीज़ की जान
By: Subodh Kumar
On

प्लास्टिक सर्जन डॉ. ज़फ़र अकील और मेडिसिन क्रिटिकल केयर विभाग के डॉ. रजत मोहंती ने तुरंत मरीज़ की स्थिति को स्थिर किया और उन्हें आईसीयू के आइसोलेशन बर्न वार्ड में भर्ती किया, जिससे अन्य किसी भी संक्रमण का खतरा रोका जा सके.
धनबाद: SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक मरीज़, जो गंभीर रूप से जलने के कारण रात 10 बजे SJAS सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया. मरीज़ का सफलतापूर्वक इलाज किया गया. प्लास्टिक सर्जन डॉ. ज़फ़र अकील और मेडिसिन क्रिटिकल केयर विभाग के डॉ. रजत मोहंती ने तुरंत मरीज़ की स्थिति को स्थिर किया और उन्हें आईसीयू के आइसोलेशन बर्न वार्ड में भर्ती किया, जिससे अन्य किसी भी संक्रमण का खतरा रोका जा सके.

Edited By: Subodh Kumar