Dhanbad News: रायफल की सफाई करते समय चली गोली, सिपाही की मौत
SP और DSP पहुंचे अस्पताल, मामले की ली जानकारी
By: Subodh Kumar
On

नंदकिशोर पूर्वी टुंडी के CRPF कैंप में रायफल की सफाई कर रहे थे, इतने में रायफल से गोली चल गयी. गोली सीधे सिर पर लगी. इससे सिपाही नंदकिशोर की मौत हो गयी.
धनबाद: धनबाद में एक सिपाही की अपनी ही रायफल की गोली लगने से मौत हो गयी. घटना के बाद उक्त सिपाही को SNMMCH में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक सिपाही नाम नंदकिशोर सिंह बताया जा रहा है. वह पूर्वी टुंडी के CRPF कैंप में हवलदार के पद पर पदस्थापित थे.

Edited By: Subodh Kumar