Dhanbad News: वाहन चेकिंग में पिकअप वैन से एक लाख रुपए बरामद, पुलिस ने किया जब्त
वैन चालक वैध कागजात देने में असफल रहा जिसके बाद राशि जब्त की गयी
बराकर चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग में बरामद हुआ कैश चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बराकर नदी चेकपोस्ट पर मंगलवार को स्टैटिक सर्विलांस की टीम ने एक महिंद्रा पिकअप वैन से 1 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं.
धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा चौकसी बरती जा रही ताकि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. सीमावर्ती इलाकों समेत जगह जगह पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बराकर नदी चेकपोस्ट पर मंगलवार को स्टैटिक सर्विलांस की टीम ने एक महिंद्रा पिकअप वैन से 1 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं. यह जानकारी धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने दी है.
उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के 16 चेक पोस्ट सहित एफएसटी की 63 व एसएसटी की 63 टीमें पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर लगातार जांच अभियान चला रही हैं. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह बराकर नदी चेक पोस्ट पर स्टैटिक सर्विलांस टीम वाहनों की जांच कर रही थी. जांच के दौरान पश्चिम बंगाल के आसनसोल से झारखंड में प्रवेश कर रही एक महिन्द्रा पिकअप वैन संख्या (डब्ल्यूबी 37 डी-6008) की तलाशी लेने पर वाहन से 1 लाख रुपए नकद बरामद किए गए. विकअप वैन चालक रुपयों से संबंधित वैध कागजात देने में असफल रहा. इसके बाद राशि जब्त कर मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.