Dhanbad News: डीटीओ-सीओ और वकील समेत कई के ठिकानों पर ED की रेड, कैश बरामद होने की सूचना
जमीन घोटाला मामले में इडी को मैनेज करने का है आरोप
By: Subodh Kumar
On

इडी की टीम ने मंगलवार की सुबह धनबाद और रांची में अधिवक्ता, डीटीओ, सीओ समेत अन्य कई लोगों के ठिकानों पर रेड मारी. छापेमारी में भारी मात्रा में कैश बरामद होने की सूचना मिली है।
रांची: झारखंड में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) ने एक बार फिर से कार्रवाई की है. मंगलवार की सुबह इडी की टीम धनबाद और रांची में अधिवक्ता, डीटीओ, सीओ समेत अन्य कई लोगों के ठिकानों पर रेड मारी है. जानकारी के मुताबिक, इडी की टीम ने धनबाद के एक वकील के साथ-साथ धनबाद के डीटीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, जय कुमार राम, प्रभात भूषण, संजीव पांडे, रवि और सुजीत नाम के व्यक्ति के ठिकानों पर छापा मारा है. यह कार्रवाई पंडरा थाना में दर्ज एफआईआर के आधार पर की गयी है.

Edited By: Subodh Kumar