Deoghar News: आधी रात को बारिश की वजह से ढहा मिट्टी का मकान, दादी-पोता बाल बाल बचे
घर गिरने से पीड़ित परिवार हो गया बेघर
By: Subodh Kumar
On

शिवनंदन राय के माता और उनके पुत्र उसी घर में सोए हुए थे, अचानक धीरे-धीरे आवाज हो रही थी. आवाज को सुनकर बाहर निकल गए. थोड़ी देर के बाद मिट्टी का मकान गिर कर ध्वस्त हो गया.
देवघर: पलोजोरी प्रखंड क्षेत्र के कसरायडीह गांव में बीती रात को बारिश की वजह से मिट्टी का एक मकान गिर गया. हालांकि परिवार वाले बड़े हादसे के शिकार होते-होते बचे. हादसे के वक्त शिवनंदन राय के माता और उनके पुत्र उसी घर में सोए हुए थे, अचानक धीरे-धीरे आवाज हो रही थी. आवाज को सुनकर बाहर निकल गए. थोड़ी देर के बाद मिट्टी का मकान गिर कर ध्वस्त हो गया.

Edited By: Subodh Kumar