तेजस्वी यादव ने चतरा में की जनसभा, रश्मि प्रकाश के समर्थन में वोट देने की अपील
तेजस्वी बोले- हमारा एक ही मकसद, चतरा आगे बढ़े, झारखंड आगे बढ़े
तेजस्वी यादव ने कहा, भाजपा युवा वर्ग के हाथों में तलवार देना चाहती है, हम कलम देना चाहते हैं. यह आपको तय करना है कि आप क्या लेना पसंद करेंगे.
चतरा: विधानसभा चुनाव को लेकर राजद नेता व बिहार पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज चतरा पहुंचे. उन्होंने यहां राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के समर्थन में लोगों से मतदान की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी आपके हाथ में तलवार देना चाहती हैं और हम कलम देना चाहते हैं, नौकरी देना चाहते हैं. यह आपको तय करना है कि आप क्या लेना पसंद करेंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा, ये चुनावी सभा है और लोकतंत्र का महापर्व है. हम लालू प्रसाद यादव का संदेश लेकर यहां आये हैं. यहां की जनता ने आज तक लालू जी का झंडा नीचे नहीं होने दिया है. आरजेडी के झंडे को हमेशा उपर रखने का काम किया है. उन्होंने कहा, हमारी पार्टी गरीबों के लिए है. हम आपके मान-सम्मान और अधिकारी की लड़ाई लड़ते हैं. समाज में समानता रहे, भाईचारा रहे, शांति रहे, इसके लिए लडाई लड़ते हैं. इसी से जुड़े सवालों के लिए लड़ते हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सबकी जो प्रत्याशी बनाई गयी हैं रश्मि प्रकाश वो पूरे झारखंड में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं. उनकी उम्र 26 साल है लेकिन उनकी सोच 56 साल वाली है, ये सही बात है. उन्होंने कहा कि आपने इनको और इनके काम को देख लिया है, अब आप मेरी बात मानिये और लालू यादव की बात मानिये. तेजस्वी यादव ने जनता से कहा कि एक बार आप इनको विधायक बनाकर देखिये कि ये कैसे चतरा और हंटरगंज को आगे ले जाने का काम करेंगी. रश्मि प्रकाश नई सोच की हैं, किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगी, इसकी गारंटी मैं लेता हूं. किसी को नुकसान नहीं पहुंचायेगी. विकास के काम में तेजी लायेंगी. उन्होंने कहा कि आपकी आवाज को झारखंड के विधानसभा में पहुंचाने के लिए कोई चाहिये कि नहीं. रश्मि जोरदार ढंग से जनता की आवाज को आगे ले जाती हैं और आगे भी ले जायेंगी. ये काम आप इस चुनाव में कर सकते हैं. आपकी समस्याओं को ये विधानसभा में मजबूती से उठाने का काम करेंगी. शिक्षित हैं और इनके दामन में कोई दाग नहीं है लेकिन, दूसरे तरफ चले जाइये तो ये बात आपको नहीं मिलेगी. हमारा एक ही मकसद है. चतरा आगे बढ़े. झारखंड आगे बढ़े.