चतरा से लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान जीत हासिल की, राजद की रश्मि प्रकाश को हराया
रश्मि प्रकाश को 18,401 मतों से हराया
By: Subodh Kumar
On

रश्मि प्रकाश ने 1,09,019 मतों के साथ जीत हासिल की है. जनार्दन ने राजद की रश्मि प्रकाश को 18,401 मतों से हराया है.
चतरा: झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है. आये चुनाव परिणाम के बीच लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान के जीत की खबर सामने आई है. जनार्दन पासवान ने चतरा से जीत दर्ज करते हुए राज्य में लोजपा का खाता खोला है. उन्होंने 1,09,019 मतों के साथ जीत हासिल की है. जनार्दन ने राजद की रश्मि प्रकाश को 18,401 मतों से हराया है. तीसरे स्थान पर JLKM के अशोक भारती 16,776 वोटों के साथ रहे.
Edited By: Subodh Kumar