Chatra News: विदेशी शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री में छापेमारी, मिली अवैध सामग्री
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
.jpg)
अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई
चतरा: उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के कारोबार एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाई की जा रही है. इसी क्रम में आज दिनांक उत्पाद विभाग के द्वारा इटखोरी थाना के सहयोग से इटखोरी थाना अंतर्गत ब्रम्हा मोड़ के समीप छापामारी कर अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. इस मिनी फैक्ट्री का संचालन भोला दांगी के द्वारा अपने घर के सामने एक कंपाउंड में किया जा रहा था, जहां स्पिरिट में कैरेमल और एसेंस मिलाकर नकली शराब तैयार कर ब्रांडेड शराब की बोतलों में भर कर नकली लेबल और होलोग्राम लगाकर पैक करने का काम किया जाता था. मौके से अवैध शराब कारोबारी भोला दांगी अपने सहकर्मियों के साथ भागने में सफल रहा, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

1. बोतलबंद विदेशी शराब = 164.250 लीटर
2. तैयार रंगीन शराब = 40 लीटर
3. स्पिरिट = 630 लीटर
4. कैरेमल = 5 लीटर
5. Royal Stag Whisky, Imperial Blue Whisky, Sterling Reserve B7 Whisky, Royal Challange Whisky का ढक्कन, लेबल
6. होलोग्राम
7. विभिन्न ब्रांड का खाली बॉटल
8. स्पिरिट का खाली जार
मामले में संलिप्त आरोपीयों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया जा रहा है.
उत्पाद अधीक्षक , चतरा के द्वारा जानकारी दी गई कि उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर यह छापामारी की गई है. अभियुक्त भोला दांगी आदतन अपराधी है उसके विरुद्ध पूर्व में भी अभियोग दर्ज किया गया है. आगे भी अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध इसी प्रकार सघन छापामारी अभियान जारी रहेगा.