हेमंत सोरेन की सरकार ने महिलाओं और बुजुर्गों को दिया सम्मान: जोबा माझी
बंदगांव के सुदूर लेयांगी गांव में सांसद जोबा माझी का हुआ अभिनंदन
.jpg)
कार्यक्रम में ग्रामीणों का पारंपरिक नृत्य आकर्षक रहा. इस दौरान सांसद ने युवाओं से अपनी संस्कृति-सभ्यता के प्रति जागरूक बनने की अपील की.
चाईबासा: मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बंदगांव प्रखंड के सुदूर सिन्दूरीबेड़ा पंचायत के लेयांगी गांव में गुरुवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से नृत्य और गीत के साथ सांसद का जोरदार स्वागत किया गया. ग्रामीणों के अनुसार पहली बार लेयांगी गांव में किसी सांसद का आगमन हुआ. इससे पूर्व कई बार जोबा माझी मंत्री और विधायक के रुप में लेयांगी गांव आती रही हैं.

सांसद ने युवा पीढ़ी से गांवों की अपनी संस्कृति-सभ्यता के प्रति जागरूक होने की अपील की. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी दी और कहा की मंईयां सम्मान योजना और सर्वजन पेंशन योजना ने महिलाओं और बुजुर्गों को एक ताकत दी हैं. जोबा माझी ने आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए समर्थन देने की अपील की. जोबा माझी ने ग्रामीणों से कहा जब भी आपको कोई समस्या होगी मैं आपके साथ खड़ी रहूंगी.
समारोह में सांसद के साथ ग्रामीणों ने झामुमो के युवा नेता जगत माझी को शॉल ओढ़ाकर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन किया. सांसद को अपने बीच पाकर लेयांगी गांव के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल रहा. कार्यक्रम में सिन्दूरीबेड़ा पंचायत की मुखिया सीमा चाम्पिया, ग्राम मुंडा समसोन बोदरा, गोयरा रुगु, डेबरा सिरूम, क्षेत्रीय मानकी एडवर्ड बाडिंग, याकूब चाम्पिया, जोहन चाम्पिया, बासु लोमगा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.