Chaibasa News: रतन टाटा कर गए सबकी आंखें नम, चाईबासा चेम्बर ने अर्पित की श्रधांजलि
रतन नवल टाटा बनाते थे लोहा पर खुद थे सोना: मधुसूदन अग्रवाल
उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश ने कहा, अभिभावक तुल्य एवं देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन अपूरणीय क्षति. सदियों में अवतरित होते हैं ऐसे युग पुरुष.
चाईबासा: पद्म विभूषण भारत वर्ष के अमूल्य रतन दिग्गज उधोगपति नवल रतन टाटा अपने अंतिम सफर पर निकले. 86 वर्ष की आयु में ब्रीच कैंडी अस्पताल मुम्बई में ली अंतिम सांस और कर गए पूरे उधोग जगत की आंखे नम. सर्व विदित है कि रतन टाटा का बुधवार को निधन हुआ. संपूर्ण देश स्तब्ध है और शोक में है. व्यापार जगत चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा अपने गांधी टोला स्थित अस्थायी कार्यालय में रतन टाटा की लिए शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने टाटा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की कामना की. उपस्थित सदस्यों को निवर्तमान अध्यक्ष नितिन प्रकाश एवं अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने संबोधित किया.
मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष सह एफजेसीसीआई के कोल्हान के उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश, अध्यक्ष मधुसूदन अगतवाल, पूर्व अध्यक्ष अनिल ख़िरवाल, उपाध्यक्ष शिबुलाल अग्रवाल, विकास गोयल, सचिव नीरज संदवार, कोषाध्यक्ष रज्जब ख़िरवाल, कार्यकारिणी सदस्य राजेश अग्रवाल, विवेक सिन्हा, गोविंदा खैतान, निशा केडिया, सदस्य पंकज चिरानिया, अमित रुंगटा, दीपक प्रसाद, सरदार जसपाल सिंह, बाबूलाल विजयवर्गीय, मुकेश पोद्दार आदि उपस्थित थे .