चाईबासा : अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी के यौन शोषण मामले में फंसे भाजपा नेता
On

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय मिश्रा एक अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी के यौन शोषण मामले में फंस गए हैं। इस मामले में सोमवार को चक्रधरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने संजय मिश्रा को हिरासत में लिया है और उनसे र्पूछताछ की जा रही है।

इस मामले में एसपी अजय लिंडा ने कहा है कि महिला खिलाड़ी के बयानों के आधार पर भाजपा नेता संजय मिश्रा से पूछताछ की जा रही है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, संजय मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी की आपत्तिजनक तसवीर खींच ली थी, जिसे दिखाकर वह उन्हें ब्लैकमेल करता व उनका यौना शोषण करता था। इसके लिए वह उन्हें सागर होटल में बुलाता था और यौन शोषण करता था। इस मामले की जानकारी आरोपी नेता की पत्नी को होने के बाद दोनों पति पत्नी में भी झगड़े हो रहे थे।
Edited By: Samridh Jharkhand