बोकारो: राजकुमारी जैन के 32 दिनों का उपवास संपन्न, लोगों ने दी बधाई
लोगों के कल्याण हेतु रखा था उपवास
By: Manoj Garg
On

राजकुमारी जैन ने बताया कि देश,समाज और परिवार के कल्याण की कामना लेकर उन्होंने 32 दिनों का उपवास रखा था. समापन के दिन साड़म दिगम्बर जैन समाज के लोगो ने राजकुमारी जैन को बधाई दी है.
बोकारो: पर्युषण पर्व के शुभ अवसर पर गोमिया प्रखंड के साड़म में दिगम्बर जैन समाज के सदस्य राजकुमारी जैन ने 32 दिनों का उपवास रखा था. 32 दिनों तक उपवास करने के पश्चात गुरुवार को उपवास का समापन किया गया. समापन के दिन साड़म दिगम्बर जैन समाज के लोगो ने राजकुमारी जैन को बधाई दी है.

Edited By: Subodh Kumar