बोकारो: नए कानून और नई धारा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया जागरूक
एक जुलाई से पूरे देश में नई धारा लागू
एफआईआर में भी अब नंबर बदल गए हैं आपराधिक मामलों के साथ- साथ सभी मामलों के नंबर अब नए संशोधित नियम के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे।
बोकारो: पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने कहा कि एक जुलाई से नया कानून व्यवस्था लागु हो गया है। इस कानून को लेकर पुलिस पदाधिकारी एवं आम जनता के साथ नए कानून और नई धारा को लेकर चर्चा की गई और लोगों को नए कानून और नई धारा को लेकर जागरूक किया गया। बता दें कि आज से यानी 1 जुलाई से पूरे देश में नए कानून को लागू कर दिया गया है।

जिसमें कई आपराधिक मामले और कई कानून को किताब में नया नंबर अंकित करवाया गया है और इस नए नंबर से अब कानून जाना जाएगा और उस नए नंबर के तहत हैं उसमें कारवाई की जाएगी। एफआईआर में भी अब नंबर बदल गए हैं आपराधिक मामलों के साथ- साथ सभी मामलों के नंबर अब नए संशोधित नियम के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे।
इस विषय पर हमलोगों ने अपने कार्यालय में दो दिन पहले भी मीडिया एवं पुलिस अधिकारियों के बीच चर्चा किया था जिसमें सभी पुलिस पदाधिकारी एवं आम जनता को निर्देशित किया गया कि नए कानून संहिता के तहत ही अब एफआईआर दर्ज होंगे और उसी के तहत कोर्ट और थाने में भी मामले की कार्यवाई की जाएगी। अभी इसमें जागरूकता लाने की जरूरत है नए कानून व्यवस्था से पुलिस को काम करने में सहूलियत होगी एवं जनता को जल्द से जल्द न्याय मिल पाएगा।