Patna News: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की बिहार में बिजनेस विस्तार की योजना

पटना में दिसंबर 2024 तक नया ऑफिस खोलने की घोषणा

Patna News: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की बिहार में बिजनेस विस्तार की योजना
बिजनेस विस्तार को लेकर जानकरी देते कंपनी के अधिकारी.

क्षेत्र में अपनी विस्तार योजना की घोषणा करने के लिए कंपनी ने पटना में एक कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें बिहार में एक ऑफिस खोलने की भी घोषणा की है. नया ऑफिस एक विशाल प्रॉपर्टी है, जिसका कुल बिल्ट-अप एरिया 3,000 वर्ग फुट से ज्यादा है.

पटना: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (एमओएफएसएल)  ने आज घोषणा की है कि वह वित्त वर्ष 2025 में बिहार में नए पार्टनर्स की नियुक्ति करके बिजनेस का विस्तार करने की योजना बना रही है. नए नियुक्त पार्टनर्स को एमओएफएसएल के इनोवेटिव टूल्स, तालमेल और विशेषज्ञता के साथ-साथ इसकी विविध रिसर्च क्षमताओं तक पूरी पहुंच प्राप्त होगी. इक्विटी और कमोडिटी में ट्रेड करने के लिए वे एमओएफएसएल के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकेंगे.

एमओएफएसएल ने वित्त वर्ष 2025 में बिहार में एक ऑफिस खोलने की भी घोषणा की है. नया ऑफिस एक विशाल प्रॉपर्टी है, जिसका कुल बिल्ट-अप एरिया 3,000 वर्ग फुट से ज्यादा है. बिहार एमओएफएसएल के लिए एक प्रमुख बाजार बना हुआ है. इसकी राजधानी पटना कंपनी के फोकस वाले टॉप-30 शहरों में लिस्टेड है. वर्तमान में पूरे राज्य में एमओएफएसएल के 102 एक्टिव बिजनेस पार्टनर्स हैं, और इस नेटवर्क का विस्तार करने से इसकी मौजूदगी और पहुंच और बढ़ेगी.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ - वेल्थ मैनेजमेंट, अजय मेनन ने कहा, "जैसा कि हमारे हालिया अभियान "द मैन फ्रॉम मोतीलाल ओसवाल में बताया गया है, हम पूरे भारत में रिसर्च पर आधारित इनसाइट्स (अंतर्दृष्टि) का इस्तेमाल करके निवेशकों को सही सूचनाओं पर आधारित सटीक निर्णय लेने में मदद करने का प्रयास करते हैं. एमओएफएसएल में, निवेशकों और हमारे पार्टनर्स को सशक्त बनाने के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी है. यह सहयोग हमारे सभी स्टेकहोल्डर्स (हितधारकों) की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की राह निकालने की दिशा में एक और कदम है. 

एमओएफएसएल के डायरेक्टर, हेड- बिजनेस अलायंस, वेल्थ मैनेजमेंट, गौरव मनिहार ने कहा, "स्थानीय ब्रोकरेज पार्टनर्स के साथ साझेदारी करके, हम उन्हें अपनी टेक्नोलॉजी और गहन रिसर्च तक पहुंच मुहैया कराते हैं. इस तरीके हमारे पार्टनर्स को इस गतिशील बाजार में हमेशा आगे रहने और नए अवसरों का पूरा फायदा उठाने के लिए सशक्त बनाया जाता है. हमारा लक्ष्य व्यापार प्रस्तावों और ग्राहक सेवा का दायरा बढ़ाने के साथ-साथ विकास और इनोवेशन के एक गतिशील माहौल को बढ़ावा देना है. इस प्रक्रिया में एमओएफएसएल को एक इंडस्ट्री लीडर के तौर पर स्थापित करना है. क्षेत्रवार विस्तार इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है. 

एमओएफएसएल ने बिहार में अपने विस्तार की रूपरेखा तैयार करने और पार्टनरशिप की संभावनाएं तलाशने के लिए इंडस्ट्री लीडर्स को एकजुट करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया. दूसरी तरफ पटना में आईएपी ने महत्वाकांक्षी उद्यमियों को उनके विचारों को अवसरों से जोड़कर सफलता की शुरुआत करने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान किया. इसके मौके पर मौजूद प्रमुख गणमान्य हस्तियों में एमओएफएसएल के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ रिसर्च, वेल्थ मैनेजमेंट, सिद्धार्थ खेमका और एमओएफएसएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं जोनल हेड- बिजनेस अलायंस, अर्नब दत्ता शामिल थे. इस कार्यक्रम में एचएनआई और बिजनेस पार्टनर्स सहित 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

आज का राशिफल : क्या कहती है आपकी किस्मत ? आज का राशिफल : क्या कहती है आपकी किस्मत ?
Giridih News: पिहरा में ईद मिलन समारोह का आयोजन
Giridih News: प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में मौत, परिवार में शोक की लहर
Hazaribag News: डेंटल काॅलेज में पांच दिवसीय युवा सशक्तिकरण और कौशल कार्यशाला एस प्लस हुआ आयोजन
Hazaribag News: रामनवमी पर्व दौरान सभी प्रकार के खुदरा शराब की दुकानें, रेस्तरों एवं बार परिसर रहेंगे बंद
Hazaribag News: ओम आरोहणम् संस्थान द्वारा बडा रामनवमी पूजा उत्सव को लेकर अस्त्र- शस्त्र वितरण का आयोजन
Hazaribag News: प्रखंड मुख्यालय सहित कोयलांचल इलाके में धूमधाम के साथ मनाया गया ईद उल फितर
Hazaribag News: सांसद मनीष जायसवाल ने किया पोस्टर लांच, कहा फोटोग्राफरों का हो रहा महाकुंभ
Hazaribag News: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि बनें डॉ. सुकल्याण मोइत्रा
Hazaribag News: तीरंदाजी में जिज्ञासु रंजन ने झारखंड को दिलाया गोल्ड मेडल
Hazaribag News: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कलश यात्रा का किया अभिनंदन, फ्रूटी और पानी का किया वितरण
Koderma News: मुनि महराज के आगमन पर श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत