भाजपा के सहयोगी जीतन राम मांझी ने राम के अस्तित्व को नकारा, बोले – अपने बयान पर 200% कायम हूं

पटना : भगवान राम के अस्तिस्व पर सवाल खड़ा करने के बाद हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए के पार्टनर जीतन राम मांझी खासा चर्चा में आ गए हैं। मांझी ने एक बार फिर मीडिया में सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि वह अपने पिछले बयान पर 200 प्रतिशत कायम है और मैं दोबारा कहता हूं कि मैं राम के अस्तित्व को नहीं मानता हूं।

मांझी के इस बयान का करारा जवाब देते हुए भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि उनके बयान में ही उनका जवाब है। जीतन राम मांझी के माता-पिता ने उनका नाम जीतन राम मांझी क्यों रखा, जीतन राक्षस मांझी क्यों नहीं रख लिए। राम का अस्तित्व ना होता तो उनके माता-पिता इस शब्द का इस्तेमाल ही नहीं करते।
हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मांझी को ऐसा बयान नहीं देने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि उनकी आराध्या शबरी मां की कहानी भी श्रीराम से जुड़ी है। अब क्या वो उनका अस्तित्व भी नकार देंगे। मेरा निवेदन हैं कि वे इस बयान के लिए माफी मांगे। सभी जानते हैं कि राम से विरोध करने वाले के कुल.खानदान में कोई नहीं रहता है। उन्होंने मांझी के एनडीए के घटक दल में साथ होने पर कहा कि साथ तो भाई भी रहता है। मगर जब भाई गलत कर सकता है तो यहां तो उनकी पार्टी भी अलग है।