जंगली हाथियों का कहर लगातार जारी, गड्ढे में गिरा हाथी का बच्चा
लातेहार: राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जंगली हाथियों का कहर (Havoc of wild elephants) लगातार जारी है. जंगली हाथियों के कारण लोगों को खाफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मिली जानकारी के अनुसार लातेहार जिला (Latehar District) के बालूमाथ ब्लॉक इलाके में देर रात जंगली हाथियों की आ गया और फसलों को बर्बाद (Crops ruined) करना शुरू कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार बिशुनपुर गांव में हाथियों की झुंड जा पहुंचा. ग्रामीणों को जब हाथियों के आने की आहट मिली तो मशाल जलाया और शोर मचाकर उन्हें जंगल की ओर खदेड़ा. इसी दौरान झुंड में शामिल हाथी का एक बच्चा पानी भरे 7 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा. हालांकि हाथियों ने सूढ़ से खींच कर बच्चे को करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया.
हाथी काफी गुस्से में थे और लगातार चिंघाड़ रहे थे. ऐसे में ग्रामीण वापस अपने घरों में चले गए. इस संबंध में रेंजर पीपी साहू (Ranger PP Sahu) ने बताया कि हाथियों का झुंड (Elephant herd) बालूमाथ के शेरागड़ा बुकरु समेत आसपास के क्षेत्रों में पिछले 10 दिनों से विचरण कर रहा था. बीच में रेलवे लाइन होने की वजह से यह झुंड उसे पार नहीं कर पा रहा था और गांव में चला आ रहा था.
वन विभाग हाथियों के झुंड को लगातार रेलवे लाइन पार कराने का प्रयास कर रही थी. लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. बुधवार की देर रात हाथियों का झुंड रेलवे लाइन को क्रॉस (Cross railway line) कर गया और इसी क्रम में बिशुनपुर ग्राम पहुंचा था. अभी हाथियों के झुंड को गांव से भगा दिया गया है.