पैर फिसलने से दो मासूम भाई-बहन की डैम में गिरकर हुई मौत
On

सिमडेगा : मंगलवार को कोलेबिरा थाना (Kolebira) क्षेत्र के डैम में दो मासूम भाई – बहन की गिरकर मौत हो गई. दोनों खेलने के दौरान कुछ दूर स्थित डैम के समीप पहुंच गए. खेलते – खेलते दोनों पानी में उतरे. जिसमे आकस्मिक (Suddenly) पाओं फिसलने पर वह डूब गए. डैम से थोड़ी दूर नह रहे कुछ लोग जब बच्चों को बचाने के लिए पहुंचते , तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
मृत बच्चों की पहचान 8 वर्षीय अभिषेक मिंज और 5 वर्षीय मेगन मिंज के रूप में हुई है.
बताते चलें दोनों ही भाई- बहन अपने माता पिता के साथ बीते 4 माह से अपने मौसी – मौसा के घर में रह रहे थे. बच्चों के पिता आनंद मिंज ने बताया कि वह गुमला टोटो के निवासी है. उनका एक 18 वर्षीय पुत्र और है जो बाहर काम करता है.
आगे उन्होंने बताया कि घर निर्माण के दौरान वह यहां परिवार समेत अपने साढ़ू के घर आए हैं. अभिषेक ओर मेगन दोनों ही सवेरे घर के बाहर खेल रहे थे. इस दौरान वह डैम चले गए.
डैम के समीप कुछ लोग मौजूद थे मगर अभिषेक ओर मेगन से काफी दूर थे. खेलते – खेलते बह पानी में चले गए और डूब गए. लोग अफरा- तफरी मे बच्चों को बचाने के लिए पहुंचे. मगर काफी देर हो चुकी थी. बता दें इसके बाद बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) ले जाया गया. जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Edited By: Samridh Jharkhand