केंद्र सरकार ने वापस ली बिहार बीजेपी नेताओं की सुरक्षा, 10 नेताओं की सुरक्षा की गई कम

बिहार डेस्क: बिहार के भारतीय जनता पार्टी नेताओं (Bharatiya Janata Party leaders of Bihar) के 10 नेताओं को दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा केंद्र सरकार (Central government) ने वापस ले ली है। लगभग तीन महीने पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा अग्निवीर आंदोलन के समय इन नेताओं को विशेष सुरक्षा दी गई थी। उस वक्त पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी और प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल सहित बिहार भाजपा के कई नेताओं के ठिकानों पर हमले किए गए थे। हालांकि केंद्र सरकार के इस फैसले की सूचना उन्हें नहीं मिली है, जिन्हें सुरक्षा मिली है। बचौल ने जानकारी दी कि केंद्रीय बलों के जवान अभी भी उनकी सुरक्षा में नियुक्त हैं।

मालूम हो कि इसी वर्ष जून माह में भारतीय आर्मी में नियुक्ति (recruitment in indian army) की अग्निपथ स्कीम के विरोध में देश में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इसका सबसे अधिक असर बिहार में देखने को मिला। विपक्ष के बिहार बंद के समय बस और ट्रेन को जलाने के साथ सरकारी संपत्तियों का काफी नुकसान पहुंचाया गया था। पूर्व मध्य रेलवे ने विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए ट्रेनों के संचालन के समय में अस्थाई बदलाव किया था।