एकता दिवस पर डीएवी नीरजा सहाय स्कूल में याद किये गए सरदार पटेल व इंदिरा गांधी
On

रांची : कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी स्कूल के प्रांगण में कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए भारत की दो महान विभूतियों लौह महिला श्रीमती इंदिरा गांधी एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण से हुई। प्रधानाचार्य तरुण कुमार मिश्रा ने लौह पुरुष सरदार पटेल एवं लौह महिला श्रीमती इंदिरा गांधी के नए भारत के निर्माण में योगदान को रेखांकित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन, वाद-विवाद, स्लोगन लेखन एवं चित्रांकन प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया गया। शिक्षिका श्रीमती घटा गिरी ने स्वरचित कविता की प्रस्तुति की एवं संजय सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

Edited By: Samridh Jharkhand