मां दुर्गा सभी झारखंडवासियों को समृद्धि और खुशहाली प्रदान करें : सीएम हेमंत सोरेन

रांची: सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने राज्य के लोगों को दुर्गाअष्टमी और दशहरा (Durga Ashtami and Dussehra) का शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों के लिए संदेश लिखा और कामना कि राज्य के सभी लोगों के लिए मां दुर्गा अच्छी सेहत प्रदान करें. इसके साथ ही कामना की है कि मां दुर्गा सभी को समृद्धि और खुशहाली (Prosperity and prosperity) प्रदान करें.

रांची के सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) ने दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी के शुभ अवसर पर सभी रांचीवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा माता रानी की कृपा सभी रांची वासियों पर बना रहे सभी के घर में माता रानी सुख समृद्धि प्रदान (Provide happiness prosperity) करें ऐसी कामना करता हूं. माता रानी से प्रार्थना है कोरोना महामारी से सभी की रक्षा करें. समस्त रांची वासी स्वस्थ रहें. यह माता से कामना है. विजयदशमी की भी समस्त रांची वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं.