सुप्रीम कोर्ट का एनपीआर पर रोक से इंकार, केन्द्र को नोटिस जारी
On

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को याचिकाओं के विरुद्ध राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) प्रक्रिया पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने केन्द्र सरकार को नोटिस जारी कर दिया है। इससे पहले एनपीआर पर रोक लगाने के लिए जनहित याचिका दायर की गई थी। इस प्रक्रिया पर दायर याचिका में यह दलील दी गई थी कि जो भी जानकारी नागरिकता (नागरिकों का पंजीकरण और राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करना) नियमावली, 2003 के तहत इकट्ठा की जा रही है, उसके किसी भी तरह की सुरक्षा की गारंटी नहीं है।
Edited By: Samridh Jharkhand