संवैधानिक संस्थाओं को पंगु करने में लगी है राज्य सरकार: भाजपा
On

रांची: राज्य सरकार के इशारे पर एसीबी द्वारा रांची और धनबाद नगर निगम छापे मारना पूर्ण रूप से गैरकानूनी है। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सरकार पर आरोप लगते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस तरह की छापेमारी से पहले एसीबी को ऑटोनोमस संस्था के प्रमुख जो कि एक मेयर हैं, उन्हें सूचना देना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सेक्शन 18 में यह साफ लिखा है कि बैंकर्स बुक का जब भी इंस्पेक्शन होगा, तो उसको एसपी के रैंक से नीचे का अधिकारी नहीं कर सकता। जबकि आज एसीबी टीम का नेतृत्व एक डीएसपी कर रहे थे।

Edited By: Samridh Jharkhand