तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, बोले – ‘भारत में लोकतंत्र मर गया है’

तुतुकुड़ी (तमिलनाडु) : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को तमिलनाडु के तुतुकूड़ी के दौरे पर पड़े। वहां उन्होंने एक रोड किया और इस दौरान लोगों को संबोधित किया। शुक्रवार को तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव ऐलान के बाद राहुल गांधी का यह पहला प्रदेश का दौरा है।
LIVE: Shri @RahulGandhi interacts with Advocates at VOC College, Thoothukudi, Tamil Nadu. #TNwithRahulAnna https://t.co/sRIuUrcO0p— Congress (@INCIndia) February 27, 2021
राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि तमिलाडु की मौजूदा सरकार दिल्ली की सरकार से नियंत्रित है। नरेंद्र मोदी सोचते हैं तमिलनाडु एक टेलीविजन है और वे एक कमरे में बैठ कर रिमोट कंट्रोल से इस प्रदेश को नियंत्रित कर सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हम उनके रिमोट कंट्रोल की बैटरी फेंकने जा रहे हैं।
लोकतंत्र एक धमाके से नहीं मरता, धीरे-धीरे मरता है। मुझे आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि भारत में लोकतंत्र मर चुका है : श्री @RahulGandhi #TNwithRahulAnna pic.twitter.com/lPSGt3nliU
— Congress (@INCIndia) February 27, 2021
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने वकीलों के एक सम्मेलन को भी अपने दौरे के क्रम में संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र एक धमाके से नहीं मरता, धीरे-धीरे मरता है। मुझे आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि भारत में लोकतंत्र मर चुका है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत जिस समस्या का सामना कर रहा है वह यह है कि आरएसएस जैसे संगठन केंद्र बिंदु हो गए हैं, जिसने देश के संस्थातगत संतुलन को नष्ट कर दिया है।
राहुल गांधी ने कहा कि आप अगर कांग्रेस को चुनाव जीताना चाहते हैं तो एकमात्र तरीका है कि दो तिहाई बहुमत दें। अगर हम 10-15 सीटों से जीतते हैं तो यह जीत नहीं है। राहुल गांधी गांधी ने कहा कि ऐसी जीत जीत नहीं नुकसान है, क्योंकि भाजपा लोगों को खरीदती है और अपनी सरकार बनाती है।