#PresidentRule राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के बाद #महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के बाद महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया.
President’s Rule imposed in the state of #Maharashtra, after the approval of President Ram Nath Kovind. pic.twitter.com/tR3qW4xYbR— ANI (@ANI) November 12, 2019
Nishant Katneshwar, Maharashtra govt’s lawyer: I will have to receive a copy of the petition, then I will have to see the prayers, contents, grounds and thereafter appropriate steps will be taken. https://t.co/bbo8FbGJz3
यह भी पढ़ें Hazaribagh News: दिशा की जिला स्तरीय समिति सदस्य के रूप में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता हुई मनोनीत— ANI (@ANI) November 12, 2019
गवर्नर की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि राज्य में सरकार बनने के आसार नहीं है. इसलिए धारा 356 लगायी जानी चाहिए.
Raj Bhavan: Governor of Maharashtra Bhagat Singh Koshyari having been satisfied that as Govt of Maharashtra cannot be carried on in accordance with the Constitution, has today submitted a report as contemplated by the provisions of Article 356 of Constitution (President’s Rule). pic.twitter.com/ThaRzbZT2N
— ANI (@ANI) November 12, 2019
एनसीपी के पास सरकार गठन के लिए आज रात साढे आठ बजे का वक्त था, लेकिन उसने सुबह साढे 11 बजे तीन और दिनों का समय मांगा था, जिसे गवर्नर ने ठुकरा दिया.
केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रपति से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की. संभावना है कि अगले कुछ घंटे में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाये.
शिवसेना राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गयी. शिवसेना ने अपनी अर्जी में कहा है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपनी सीमाओं का अतिक्रमण किया है.
महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य के राजनीतिक हालात के मद्देनजर सूबे में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की है : टीवी रिपोर्ट
Prime Minister Narendra Modi calls a cabinet meeting just before his departure this afternoon for BRICS summit in Brazil. pic.twitter.com/9SnRzEioVD
— ANI (@ANI) November 12, 2019
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है महाराष्ट्र के संबंध में निर्णय कांग्रेस एवं एनसीपी दोनों साथ मिल कर लेंगी. उन्होंने कहा कि दोनों दलों का चुनाव पूर्व गठबंधन था ऐसे में यह हमारी सामूहिक जिम्मेवारी बनती है. खड़गे ने कहा है कि सोनिया गांधी एवं शरद पवार आपस से बैठक कर फैसला लेंगे.
Senior Congress leader Mallikarjun Kharge: Congress president Sonia Gandhi ji and Sharad Pawar ji too held discussion. We will hold further talks and will take a decision collectively. https://t.co/8GUfgj5BRA pic.twitter.com/rIxTdsJZ3O
— ANI (@ANI) November 12, 2019
Senior Congress leader Mallikarjun Kharge: NCP and Congress had pre-poll alliance, & final decision will be a collective decision. Our talks with NCP are on, and we will only move forward once discussions with them are done. #MaharashtraGovtFormation pic.twitter.com/czLGJalJLt
— ANI (@ANI) November 12, 2019
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अहमद पटेल आज महाराष्ट्र में एनसीपी नेताओं से मुलाकात करेंगे.
Senior Congress leaders Mallikarjun Kharge and Ahmed Patel to meet NCP leaders in Mumbai, later today pic.twitter.com/V4SzMy3A15
— ANI (@ANI) November 12, 2019
v
सोनिया गांधी के घर कांग्रेस की महाराष्ट्र मुद्दे पर बैठक चल रही है.
मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार गठन की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है. मुख्यमंत्री पद के बराबर कार्यकाल के लिए बंटवारे की जिद पर अड़ी शिवसेना को एनसीपी-कांग्रेस से समर्थन की उम्मीद थी, लेकिन उसे वह मिला नहीं. ऐसे में महाराष्ट्र ने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी को सरकार गठन का न्यौता दिया. एनसीपी नेता अजीत पवार एवं छगन भुजबल ने सोमवार की रात गवर्नर से भेंट भी की और उन्हें इसके लिए मंगलवार की रात 8.30 बजे तक का वक्त दिया है.
महाराष्ट्र की राजनीतिक गुत्थी चार पार्टियों में उलझ चुकी है, इसलिए हम आपको प्वाइंट वार बता रहे हैं कि अबतक क्या-क्या हुआ है:
गवर्नर ने पहले सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को बनाने का न्यौता दिया, उसने इसमें असमर्थता जतायी. इसके बाद शिवसेना को न्यौता दिया गया, वह जरूरी संख्या जुटाने के लिए दो दिन का वक्त मांग रही थी, लेकिन गर्वनर इस पर राजी नहीं हुए. इसके बाद आदित्य ठाकरे ने प्रेस कान्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी और कहा कि हम सरकार बनाने का प्रयास जारी रखेंगे. उधर, गवर्नर ने इसके बाद सोमवार रात तीसरी सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी को इसका न्यौता दिया. गवर्नर ने एनसीपी को भी 24 घंटे यानी आज रात 8.30 बजे तक की मोहलत दी है.
Aaditya Thackeray, Eknath Shinde and other Shiv Sena leaders meet Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhavan in Mumbai. #Maharashtra pic.twitter.com/EKWeO8URAz
— ANI (@ANI) November 11, 2019
Aaditya Thackeray: Both parties (Congress-NCP) have been speaking to us, MLAs have been speaking to us. As talks are on, as 2nd largest party it was our right to come here. We’ve expressed our willingness to form govt, we’ve asked for extension of 48 hrs to fulfill our procedure. pic.twitter.com/v8eQBr1hW2
— ANI (@ANI) November 11, 2019
ltr”>Aaditya Thackeray, Shiv Sena: We told the Guv that we’re willing to form the govt. We asked him for at least 2 days time but we weren’t given time. The claim (to form govt) wasn’t denied but the time was. We’ll continue to put in efforts to form govt in the state. #Maharashtra pic.twitter.com/BwqSgddKL4
— ANI (@ANI) November 11, 2019
शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बनाने पर फैसला लेने की जिम्मेवारी एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस पर दे दी थी. कांग्रेस की कल कई चरण में बैठक हुई. महाराष्ट्र कांग्रेस के साथ भी मंत्रण हुई. कार्यसमिति और कोर गुप भी बैठी, लेकिन वह फैसला नहीं ले सकी. आज फिर कांग्रेस के कोर गुप की बैठक है. पर, अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं, सरकार गठन का न्यौता एनसीपी को मिला है. ऐसे में कांग्रेस को यह तय करना होगा कि वह इसके लिए तैयार है और शिवसेना भी इस पर राजी होती है या नहीं. क्योंकि बिना भाजपा में टूट-फूट के तीनों दल बिना एक साथ आये सरकार नहीं बना सकते हैं.
Mallikarjun Kharge, Congress: We’ve already issued a press note & we’ve mentioned that we’ve already discussed with working committee members and our PCC leaders. Our AICC President has spoken to Sharad Pawar ji. Further discussion will take place in Mumbai tomorrow. #Maharashtra pic.twitter.com/bBGIkuPUhq
— ANI (@ANI) November 11, 2019
Manikrao Thackeray, Congress: Neither ours nor NCP’s letter has gone to #Maharashtra Governor yet. It has been decided that two leaders will be sent for discussions with Pawar sa’ab (Sharad Pawar), state leaders will also be there. The next step will be taken after the discussion pic.twitter.com/d2bGmL6qN8
— ANI (@ANI) November 11, 2019
यहां एक दूसरा विकल्प यह है कि अगर तीनों पार्टी एक मंच पर आने को तैयार होते हैं तो वे साझी सूची गवर्नर को सौंप सकते हैं और उसमें मुख्यमंत्री पद के लिए तीनों में से किसी दल के नेता के नाम को आगे किया जा सकता है.
Ajit Pawar, Nationalist Congress Party (NCP) in Mumbai: NCP and Congress will have a meeting tomorrow (12th November) to decide about Shiv Sena, many senior leaders from both the parties will be present in tomorrow’s meeting. #MaharashtraGovtFormation https://t.co/Xw3zLNakvb
— ANI (@ANI) November 11, 2019
महाराष्ट्र भाजपा के कोर ग्रुप की सोमवार देर रात तक बैठक चली. इसके बाद पार्टी नेता सुधीर मुनगंतीवार ने कहा कि बैठक में राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. इसके आधार पर यह निर्णय लिया गया कि भाजपा वेट एंड वाॅच की नीति पर चलेगी.
Sudhir Mungantiwar, BJP: The BJP core team meeting has concluded. The political situation in the state was discussed in the meeting. On its basis, BJP is taking the stand of ‘wait and watch’. #Maharashtra pic.twitter.com/aC3yCqyDUr
— ANI (@ANI) November 11, 2019