#PresidentRule राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के बाद #महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू

#PresidentRule राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के बाद #महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के बाद महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया.

गवर्नर की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि राज्य में सरकार बनने के आसार नहीं है. इसलिए धारा 356 लगायी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें Giridih News: जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने की चार वर्षों से लंबित अनुसूचित आयोग के गठन की मांग

एनसीपी के पास सरकार गठन के लिए आज रात साढे आठ बजे का वक्त था, लेकिन उसने सुबह साढे 11 बजे तीन और दिनों का समय मांगा था, जिसे गवर्नर ने ठुकरा दिया.

केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रपति से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की. संभावना है कि अगले कुछ घंटे में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाये.

शिवसेना राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गयी. शिवसेना ने अपनी अर्जी में कहा है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपनी सीमाओं का अतिक्रमण किया है.

महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य के राजनीतिक हालात के मद्देनजर सूबे में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की है : टीवी रिपोर्ट

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है महाराष्ट्र के संबंध में निर्णय कांग्रेस एवं एनसीपी दोनों साथ मिल कर लेंगी. उन्होंने कहा कि दोनों दलों का चुनाव पूर्व गठबंधन था ऐसे में यह हमारी सामूहिक जिम्मेवारी बनती है. खड़गे ने कहा है कि सोनिया गांधी एवं शरद पवार आपस से बैठक कर फैसला लेंगे. 

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अहमद पटेल आज महाराष्ट्र में एनसीपी नेताओं से मुलाकात करेंगे. 

 

v

सोनिया गांधी के घर कांग्रेस की महाराष्ट्र मुद्दे पर बैठक चल रही है.

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार गठन की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है. मुख्यमंत्री पद के बराबर कार्यकाल के लिए बंटवारे की जिद पर अड़ी शिवसेना को एनसीपी-कांग्रेस से समर्थन की उम्मीद थी, लेकिन उसे वह मिला नहीं. ऐसे में महाराष्ट्र ने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी को सरकार गठन का न्यौता दिया. एनसीपी नेता अजीत पवार एवं छगन भुजबल ने सोमवार की रात गवर्नर से भेंट भी की और उन्हें इसके लिए मंगलवार की रात 8.30 बजे तक का वक्त दिया है.

महाराष्ट्र की राजनीतिक गुत्थी चार पार्टियों में उलझ चुकी है, इसलिए हम आपको प्वाइंट वार बता रहे हैं कि अबतक क्या-क्या हुआ है:

गवर्नर ने पहले सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को बनाने का न्यौता दिया, उसने इसमें असमर्थता जतायी. इसके बाद शिवसेना को न्यौता दिया गया, वह जरूरी संख्या जुटाने के लिए दो दिन का वक्त मांग रही थी, लेकिन गर्वनर इस पर राजी नहीं हुए. इसके बाद आदित्य ठाकरे ने प्रेस कान्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी और कहा कि हम सरकार बनाने का प्रयास जारी रखेंगे. उधर, गवर्नर ने इसके बाद सोमवार रात तीसरी सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी को इसका न्यौता दिया. गवर्नर ने एनसीपी को भी 24 घंटे यानी आज रात 8.30 बजे तक की मोहलत दी है.

ltr”>Aaditya Thackeray, Shiv Sena: We told the Guv that we’re willing to form the govt. We asked him for at least 2 days time but we weren’t given time. The claim (to form govt) wasn’t denied but the time was. We’ll continue to put in efforts to form govt in the state. #Maharashtra pic.twitter.com/BwqSgddKL4

— ANI (@ANI) November 11, 2019

शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बनाने पर फैसला लेने की जिम्मेवारी एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस पर दे दी थी. कांग्रेस की कल कई चरण में बैठक हुई. महाराष्ट्र कांग्रेस के साथ भी मंत्रण हुई. कार्यसमिति और कोर गुप भी बैठी, लेकिन वह फैसला नहीं ले सकी. आज फिर कांग्रेस के कोर गुप की बैठक है. पर, अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं, सरकार गठन का न्यौता एनसीपी को मिला है. ऐसे में कांग्रेस को यह तय करना होगा कि वह इसके लिए तैयार है और शिवसेना भी इस पर राजी होती है या नहीं. क्योंकि बिना भाजपा में टूट-फूट के तीनों दल बिना एक साथ आये सरकार नहीं बना सकते हैं.

यहां एक दूसरा विकल्प यह है कि अगर तीनों पार्टी एक मंच पर आने को तैयार होते हैं तो वे साझी सूची गवर्नर को सौंप सकते हैं और उसमें मुख्यमंत्री पद के लिए तीनों में से किसी दल के नेता के नाम को आगे किया जा सकता है.

महाराष्ट्र भाजपा के कोर ग्रुप की सोमवार देर रात तक बैठक चली. इसके बाद पार्टी नेता सुधीर मुनगंतीवार ने कहा कि बैठक में राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. इसके आधार पर यह निर्णय लिया गया कि भाजपा वेट एंड वाॅच की नीति पर चलेगी.

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Hazaribag News: बड़कागांव थाना परिसर में डीजे मालिकों के साथ बैठक Hazaribag News: बड़कागांव थाना परिसर में डीजे मालिकों के साथ बैठक
Hazaribag News: राज्य भर की रसोईया सह सहायिका प्रतियोगिता का आयोजन, सौ से अधिक प्रकार के बने भोजन
Hazaribag News: एनटीपीसी डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hazaribag News: 10 वोट से जीतकर बड़कागांव रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बने विवेक सोनी
Hazaribag News: जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर हुई चर्चा
Hazaribag News: सलगा बिरहोर टांडा में जनजाति समूह के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मेडिकल चेकअप किया गया
Hazaribag News: विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम किया गया आयोजन
Hazaribag News: विधायक प्रदीप प्रसाद ने राज्य सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन पर उठाए सवाल
Hazaribag News: रामनवमी महासमिति के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन
Hazaribagh News: दिशा की जिला स्तरीय समिति सदस्य के रूप में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता हुई मनोनीत
Koderma News: पत्नी ने किया मुकदमा, पति ने खाया जहर
Koderma News: सरमाटांड से गझंडी तक कवच स्पेशल का किया गया सफल ट्रायल