सरना धर्म कोड की मांग लेकर 20 अक्टूबर को निकाली जायेगी महारैली

रांची: राज्य में आदिवासियों के विभिन्न सामाजिक संगठनों (Various social organizations) ने सरना धर्म कोड की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर दिया है. रांची में स्थित प्रेस क्लब 32 से अधिक आदिवासी संगठनों ने बैठक की. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 20 अक्टूबर को पूरे राज्य भर में महारैली का आयोजन (Maharali event) किया जायेगा. इस महा रैली का सिर्फ एक ही मकसद है कि 2021 में होने वाले जनगणना में सरना धर्म कोड का कॉलम हो.

कार्यक्रम के जानकारी देते हुए आदिवासियों संगठन ने बताया कि यह महारैली अभूतपूर्व होगी. राज्य के सभी प्रखंड, अनुमंडल जिला एवं राज्य स्तर आयोजन किया जायेगा. वहां पर मौजूद अधिकारियों को ज्ञापन सौपा जाएगा. महारैली रांची के हरमू मैदान महारैली, पिस्का मोड़ से रातु रोड होते हुए कचहरी चौक होकर मोरहाबादी मैदान स्थित महात्मा मूर्ति पहुंचेगी. इधर तेतर टोली,सरना स्थल बरियातू से गांधी मूर्ति मोराबादी मैदान पहुंचेगी और वहीं समाप्त होगी. इसी दौरान राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री (Governor and Chief Minister) से एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) का विशेष सत्र बुलाकर सिर्फ सरना धर्म संबंधी प्रस्ताव पारित कराकर केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजने की मांग की जायेगी, ताकि केंद्र सरकार जनगणना परिपत्र 2021 में सरना धर्मकोड अधिसूचित कर सके.
देशभर में आदिवासी आबादी कुल संख्या 79.37 लाख
बताया गया कि वर्ष 2011 की जनगणना में देश के कुल आदिवासियों में अन्य धर्म कॉलम 79.37 लाख लोगों ने अपना अपना धर्म दर्ज किया, जिसमें 49.57 लाख लोगों ने सिर्फ सरना धर्म दर्ज किया है जो अन्य धर्म में दर्ज कुल संख्या का 62 फीसदी है. वहीं, गोंड/ गोड़ी धर्म 10.26 लाख, दोनी पालो 3.31 लाख, सारी धर्म 5.06 लाख, आदिवासी धर्म 86.87 हजार एवं भील 1323 है.
झारखंड में 2011 की जनगणना में अन्य धर्म कॉलम में कुल आदिवासी आबादी (Tribal population) में लगभग 86 लाख में से 14 लाख के करीब ईसाई और 42.35 लाख अन्य धर्म कॉलम में अपना- अपना धर्म दर्ज किया गया है, जिसमें 41.31 लाख लोग सिर्फ सरना धर्म दर्ज किया है, जो अन्य धर्म कॉलम में दर्ज संख्या का 97 प्रतिशत है और कुल आदिवासी आबादी का 48 फीसदी है.
ये संगठन महारैली में होंगे शामिल
सदस्यों ने कहा कि आगामी 20 अक्टूबर, 2020 के राज्यव्यापी महारैली (Statewide high court) समस्त सरना आदिवासी समाज एवं आदिवासी सांस्कृति सरना धर्म रक्षा अभियान के तत्वावधान में झारखंड के अग्रणी संगठनों में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, केंद्रीय सरना समिति, आदिवासी छात्र संघ, आदिवासी सेना, झारखंड आदिवासी संयुक्त मोर्चा, झारखंड सरना आदिवासी समाज, संयुक्त पड़हा महासभा सहित राज्य भर के 32 से अधिक शीर्ष संगठन शामिल होकर महारैली को सफल बनायेंगे.