युवाओं में खैरात बाँट रही हेमंत सरकार: भाजपा
On

रांची: राजधानी में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने वादा किया था कि वे युवाओं को रोजगार देंगे या 72000 रूपए तक का सालाना मदद देंगे। लेकिंग इसके विपरीत युवाओं को पांच हज़ार और सात हजार सालाना दिया जा रहा है। इससे युवा ठगा महसूस करने लगे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि रघुवर सरकार के समय में लाह की खेती, मधुमक्खी पालन, तसर पालन, मछली पालन, ऑर्गेनिक खेती आदि का प्रशिक्षण देकर रोजगार को बढ़ावा दिया था। इससे पलायन भी थमने लगी थी. लेकिन हेमंत सरकार ने रोजगार को किनारे करते हुए मात्र चार सौ सत्रह रूपए थमा कर अपना पीठ थपथपा रही है। लेकिन इस वजह से युवाओं को फिर पलायन का दंश झेलना पड़ सकता है।
Edited By: Samridh Jharkhand