जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद


कश्मीर जोन के आइजी विजय कुमार ने बताया कि हमें शोपियां में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, इसके बाद पुलिस, सेना व सीआरपीएफ ने उन्हें घेर लिया। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए, जिनमें बाद में एक शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान दो आतंकी मारे गए हैं और उनके पास से एक एके-47 और एक पिस्टल बरामद किया गया है।
विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकी में एक हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी इंस्तुल्लाह शेख और एक लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी आदिल मलिक शामिल है। उन्होंने कहा कि इंस्तुल्लाह शेख पाकिस्तान से पिछले ही सप्ताह भारत आया था। उन्होंने बताया कि इस साल अब दो एम4 राइफल बरामद किए गए हैं।
One HM terrorist Inatullah Shaikh and one LeT terrorist Adil Malik killed in the Shopian encounter. One AK-47 rifle and one M4 rifle recovered. Shaikh came to India from Pakistan last week. In this year, two M4 rifles have been recovered so far: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/Ep28AWx8VM
— ANI (@ANI) March 28, 2021
जम्मू कश्मीर जोन पुलिस ने शनिवार रात को ही ट्वीट कर इस मुठभेड़ की सूचना दी थी और आतंकियों के मारे जाने की बात कही थी।
#ShopianEncounterUpdate: 01 more #unidentified #terrorist killed (Total 02). Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/7S1ygbB7TU
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) March 27, 2021