रजनीकांत ने खुद के बीजेपी मैन होने पर दिया बड़ा बयान, मैं झांसे में नहीं आने वाल


इसके साथ ही रजनीकांत ने खुद के भाजपा से रिश्तों पर कहा कि कुछ लोग व मीडिया यह यह इंप्रेशन देने की कोशिश करता है कि मैं एक बीजेपी मैन हूं. उन्होंने कहा कि यह बात सच नहीं है. रजनीकांत ने कहा कि अगर किसी राजनीतिक पार्टी को कोई व्यक्ति ज्वाइन करता है तो वह खुश होती है. पर, यह मुझ पर निर्भर करता है कि मैं इस संबंध में फैसले लूं.
रजनीकांत ने कहा कि भाजपा मुझे भगवा के रंग में रंगने का प्रयास करती है, इसी तरह वह तमिल कवि तिरुवल्लुवर के साथ करती है, पर न तो मैं और न वे इस झांसे में पड़ने वाले हैं.
Rajinikanth: Some people & media are trying to give an impression that I am a BJP man. This isn’t true. Any political party will be happy if anyone joins them. But it is on me to take a decision. pic.twitter.com/GcURWL88L6
— ANI (@ANI) November 8, 2019
उल्लेखनीय है कि लंबे समय-समय पर रजनीकांत के भाजपा में शामिल होने पर या भाजपा से करीबी संबंध होने की चर्चा होती है. भाजपा के कई नेताओं के चेन्नई दौरे के दौरान इस दिग्गज कलाकार के घर पर शिष्टाचार भेंट से इस चर्चा को और हवा मिल जाती है. हालांकि रजनीकांत ने अबतक भाजपा में जाने का निर्णय नहीं लिया है. कमल हासन ने जहां अपनी राजनीतिक पार्टी बना ली है, वहीं रजनीकांत ने अबतक ऐसा नहीं किया है.
Rajinikanth: Making Thiruvalluvar wear a saffron stole is BJP’s agenda. I think all these issues are blown out of proportion. There are issues which are of greater importance which need to be discussed. I think this is a silly issue. https://t.co/yNkNi9h95i pic.twitter.com/dtexhdLHcu
— ANI (@ANI) November 8, 2019
Related Posts
Latest News
.jpg)