भाजपा के इस विधायक ने केजरीवाल की आतंकवादी से तुलना की

नयी दिल्ली : दिल्ली से भाजपा के विधायक चुने गए ओम प्रकाश शर्मा ने आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना आतंकवादी से की है. ओम प्रकाश शर्मा दूसरी बार भाजपा से विधायक चुने गए हैं. ओम प्रकाश शर्मा ने आज कहा कि केजरीवाल एक भ्रष्टाचारी विकृत माओवादी सोच का आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने वाला आतंकवादियों का साथी है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक बताया और कहा कि वे भारतीय सेना पर सवालिया निशान लगाते हैं.
भाजपा के नव-निर्वाचित विधायक ओ.पी.शर्मा: केजरीवाल एक भ्रष्टाचारी विकृत माओवादी सोच का आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने वाला आतंकवादियों का साथी है। जो आदमी टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करता हो। भारतीय सेना पर सवालिया निशाने लगाता हो। वो आतंकवादी से किसी भी सूरत में कम नहीं है। pic.twitter.com/Rak9ric67g— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2020
ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि केजरीवाल आतंकवादी से किसी सूरत में कम नहीं हैं. इससे पहले भी दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी. अब चुनाव परिणाम आने के बाद फिर से ऐसी टिप्पणी की गयी है.
कौन हैं ओमप्रकाश शर्मा?
ओमप्रकाश शर्मा विश्वासनगर से भाजपा के विधायक हैं. उनकी मूल पहचान भाजपा के दिग्गज दिवंगत नेता अरुण जेटली के राजनीतिक सहयोगी होने की है. अरुण जेटली ने उन्हें राजनीति में आगे बढाया. वे एक समय में खुद को जेटली का हनुमान बताते थे.