मोदी सरकार आज पेश करेगी ऐसा बिल, जिससे राज्यों को मिल जाएगा जातियों को पिछड़ा घोषित करने का अधिकार, कांग्रेस भी साथ

मोदी सरकार आज पेश करेगी ऐसा बिल, जिससे राज्यों को मिल जाएगा जातियों को पिछड़ा घोषित करने का अधिकार, कांग्रेस भी साथ

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने विपक्ष पर राजनीतिक बढत हासिल करने के लिए तुरूप का पत्ता खेल दिया है। मोदी सरकार आज लोकसभा में आज एक ऐसा विधेयक पारित करने जा रही है जिससे राज्य सरकारों को किसी जाति विशेष को पिछड़ा घोषित करने का अधिकार मिल जाएगा। यह संविधान संशोधन विधेयक है, जिसे पारित करवाने के लिए दो तिहाई सांसदों के समर्थन की जरूरत है और जातीय राजनीति की वजह से कांग्रेस इसके समर्थन में है। ऐसे में इसको पारित करवाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

यह बिल ओबीसी आरक्षण से जुड़ा है। इस बिल के संसद से पारित होने के बाद राज्यों को अपनी ओबीसी लिस्ट बनाने का अधिकार होगा। यह 127वां संविधान संशोधन बिल होगा जिसके जरिए आर्टिकल 342-ए(3) को लागू किया जाएगा। इससे राज्यों को अपने हिसाब से ओबीसी सूची तैयार करने का अधिकार हासिल हो जाएगा।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज इस बिल को लेकर कहा कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर इसे इसी सत्र में पारित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि आप किसी को भी आरक्षण देते हैं तो पहले उन्हें पिछड़ा घोषित करना होता है। यह बिल उसी के संदर्भ में है। पिछड़ा घोषित करने का अधिकार राज्यों के पास से चला गया था जो अब उन्हें वापस मिलने जा रहा है। अब राज्यों की जिम्मेवारी है कि उन्हें करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें Hazaribag News: डिजनीलैण्ड मेला का सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया उद्घाटन

दरअसल फडणवीस ने महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर सालों से चल रही राजनीति को लेकर ऐसा बयान देकर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार पर पहले ही दबाव बनाने व राजनीतिक बढत हासिल करने की कोशिश की है।

उधर, कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि सरकार संसद में जो संविधान संशोधन बिल लाने जा रही है हम उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार संसद में 127वां संविधान संशोधन विधेयक 2021 सरकार लाने जा रही है। हम सभी विपक्षी पार्टियों के नेता और संसद सदस्य इस बिल का समर्थन करेंगे। खडगे ने कहा कि बाकी के मुद्दे अपनी जगह हैं लेकिन ये मुद्दा पिछड़े वर्ग के लोगों और देश के हित में है। हम सबका फर्ज है कि गरीबों और पिछड़ों के हित में जो कानून आता है हम उसका समर्थन करें।

पेगासस पर लगातार जारी टकराव के बीच कांग्रेस इस विधेयक को लेकर सरकार के साथ आ गयी है। दरअसल, कांग्रेस इसका समर्थन कर पिछड़ा हितैषी का तमगा हासिल करना चाहती है और वह नहीं चाहती है कि उसके किसी राजनीतिक कदम से इस वर्ग में गलत संदेश जाए।

मालूम हो कि मई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ओबीसी सूची बनाने का अधिकार सिर्फ केंद्र के पास है, राज्य सरकार ऐसा नहीं कर सकती है। समय-समय पर विभिन्न राज्यों सरकारों द्वारा अपने यहां विभिन्न जातियों को आरक्षण देने में कोर्ट से वैधानिक अवरोध का सामना करना पड़ता रह है, लेकिन अब इस बिल के कानून की शक्ल लेने के बाद परिस्थितियां दूसरी हो सकती हैं।

 

 

 

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

आज का राशिफल: क्या कहती है आपकी किस्मत ? आज का राशिफल: क्या कहती है आपकी किस्मत ?
Hazaribag News: पड़रिया में पर्यावरण रक्षाबंधन महोत्सव एवं सरहुल पूजा का आयोजन किया गया
Hazaribag News: गोल्ड मेडल विजेता जिज्ञासु रंजन को बड़कागांव पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत
Hazaribag News: सभी धर्म एवं जाति के लोगों को सम्मान करें: विवेक सोनी
Hazaribag News: सरहुल पर्व की धूम, विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह
Hazaribag News: सरहुल जुलूस का स्वागत, कोल्ड ड्रिंक व शीतल जल वितरण
Hazaribag News: संदिग्ध वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस रख रही नजर, संदेह होने पर वाहनों की हो रही जांच
Hazaribag News: कृषि उत्पादक कंपनी को उपायुक्त ने सौंपा 6,59,000 रु का चेक
Hazaribag News: हजारीबाग में 4 अप्रैल को मनाया जाएगा झारखंड मुक्ति मोर्चा का 46 वा स्थापना दिवस
Giridih News: मुखिया का प्रयास रहा सफल, खराब चापाकलों की गयी मरम्मत
Giridih News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरहुल पर्व, पूजा में शामिल हुए मंत्री सुदिव्य कुमार
Koderma News: छतरबर में यज्ञ को लेकर निकले महिलाओं के जुलूस पर पथराव, पुलिस के पहुँचने पर मामला नियंत्रित