मिथुन चक्रवर्ती नेक्सलाइट थे, चार बार पार्टी बदले, भाजपा ने उन्हें दी थी धमकी : तृणमूल कांग्रेस

कोलकाता : फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उन पर हमला बोला है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगात राय ने कहा है कि भाजपा ने जब मिथुन चक्रवर्ती को इडी के केस की धमकी दी थी तो उन्होंने राज्यसभा की सदस्यात से डर से इस्तीफा दे दिया था और अब वे उस पार्टी में शामिल हो गए हैं।
Mithun Chakraborty is not a star of today. He is a star of yesteryears. He has changed parties four times. He was originally a Naxalite, then went to CPM, then he joined TMC & was made a Rajya Sabha MP: TMC MP Saugata Roy (1/2) https://t.co/KEY5R94sbS pic.twitter.com/UMDivXhnGE— ANI (@ANI) March 7, 2021
उन्होंने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती की कोई विश्वसनीयता, सम्मान नहीं है और न ही आम लोगों में उनका प्रभाव है। सौगात राय ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती आज के स्टार नहीं हैं, वे बीते जमाने के स्टार है। उन्होंने चार बार पार्टी बदली है और वास्तव में वे एक नेक्सलाइट थे। सौगात राय ने कहा कि वे पहले नेक्सलाइट थे, फिर सीपीएम में चले गए, उसके बाद वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए और हमारी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया।
BJP threatened him (actor Mithun Chakraborty) with cases by ED & he left Rajya Sabha & now he has joined BJP. He has no credibility, no respect, and no influence among the people: TMC MP Saugata Roy (2/2) pic.twitter.com/pp9Gi8xtb0
— ANI (@ANI) March 7, 2021
मालूम हो कि मिथुन चक्रवर्ती रविवार को कोलकाता के परेड बिग्रेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाजपा में शामिल हो गए थे। इससे पहले वे तृणमूल कांग्रेस के सदस्य व राज्यसभा सांसद रहे थे, लेकिन बीच में ही उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
मिथुन चक्रवर्ती ने वीडियो जारी कर बताया, भाजपा में शामिल होने की वजह
वहीं, मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा में शामिल होने की वजह बतायी है। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि वे गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं और इस वक्त एक व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे हैं जो ऐसा कर रहे हैं, इसलिए वे उनसे जुड़े। आप मिथुन चक्रवर्ती का पूरा बयान नीचे ट्विटर लिंक में सुन सकते हैं…
#mithunchakraborty @BJP4India @BJP4Bengal pic.twitter.com/b5B7WBZ2TH
— Mithun Chakraborty (@mithun__da) March 7, 2021