दिल्ली चुनाव: कपिल मिश्रा को बैन करने पर भड़के मनोत तिवारी, बोले – आयोग शाहीन बाग पर भी ध्यान दे

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार कार्य से 48 घंटे के लिए भाजपा नेता कपिल मिश्रा को चुनाव आयोग द्वारा बैन किए जाने से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भड़क गए हैं. उन्होंने आज कहा कि चुनाव आयोग ने जो किया हम उसका सम्मान करेंगे, परंतु हिंदुओं की कब्र खुदेगी, मोदी और अमित शाह को जान से मार देंगे, ये जो नारे लग रहे हैं जिन्ना वाली आजादी के लिए उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्ळोंने कहा कि शाहीन बाग में जो हो रहा है, चुनाव आयोग को उस पर ध्यान देना चाहिए.
मनोज तिवारी: शाहीन बाग का प्रोटेस्ट जो ऑर्गनाइज कर रहा है वही कह रहा है कि असम को देश से अलग कर दो, शाहीन बाग के लोग भी परेशान हो रहे हैं। जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों का एक के बाद एक पर्दाफाश हो रहा है उसका भी चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए pic.twitter.com/mR7dX8IaJL— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2020
मनोज तिवारी ने कहा कि शाहीन बाग का प्रोटेस्ट जो आयोजित कर रहा है, वही कह रहा है कि असम को देश से अलग का दो. इससे शाहीन बाग के लोग भी परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों का एक के बाद एक पर्दाफाश हो रहा है, उसका भी चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.