पूर्व रक्षामंत्री व वाजपेयी के करीबी सहयोगी जसवंत सिंह का 82 साल की उम्र में निधन


Major Jaswant Singh (Retd), former Cabinet Minister, passed away at 6:55 am today. He was admitted on 25 June & was being treated for Sepsis with Multiorgan Dysfunction Syndrome. He had a cardiac arrest this morning. His COVID status is negative: Army Hospital (R&R), Delhi pic.twitter.com/GEi404GbQj
— ANI (@ANI) September 27, 2020
जसवंत सिंह पिछले छह सालों से कौमा में थे और डाॅक्टरों की निगरानी में रखे गए थे. 2014 को उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के आर्मी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. कई बीमारियों से जूझ रहे जसवंत का कोरोना टेस्ट निगेटिव था और रविवार की सुबह 6.55 बजे कार्डियक अरेस्ट के बाद उनका निधन हो गया.
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री ने उनके बेटे मानवेंद्र सिंह को फोन का संवेदनाएं प्रकट की है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा हे कि जसवंत सिंह ने पहले सैनिक के रूप में और फिर राजनीति के माध्यम से देश की लंबे समय तक सेवा की. उन्होंने वाजपेयी शासनकाल में विदेश, वित्त व रक्षा जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेवारी संभाली. राजनीति में आने से पहले जसवंत सिंह सेना में मेजर थे.
राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्होंने भाजपा को मजबूत करने में योगदान दिया और उन्हें उनकी बौद्धिक क्षमताओं के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने उनके कार्यकाल को शानदार बताया. वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जसवंत सिंह को विशेष तौरपर परमाणु संपन्न भारत की विदेश नीति तैयार करने के लिए याद किया जाएगा.