कर्नाटक हाइकोर्ट ने दिग्विजय की विधायकों से मुलाकात की मांग वाली याचिका ठुकराई, भाजपा आयोग पहुंची

बेंगलुरु : कर्नाटक हाइकोर्ट ने आज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की उस याचिका को ठुकरा दिया, जिसमें उन्होंने पार्टी के उन बागी विधायकों से मिलने की अनुमति मांगी थी, जो पिछले कई दिनों से बेंगलुरु में कैंप किए हुए हैं. आज सुबह ही दिग्विजय सिंह बेंगलुरु पहुंचे उसके बाद वे रामाडा होटल पहुंचे जहां विधायक ठहरे हुए थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद दिग्विजय वहीं धरने पर बैठ गए बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
Karnataka High Court rejects the plea by Congress leader Digvijaya Singh seeking directions to the police to allow him to meet rebel Madhya Pradesh Congress MLAs who are lodged in Bengaluru. https://t.co/y6GwHjfLYz— ANI (@ANI) March 18, 2020
कर्नाटक में कैंप कर रहे विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया कैंप के हैं और उनसे बातचीत कर दिग्विजय उन्हें कमलनाथ व अपने कैंप में करना चाहते हैं ताकि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार नहीं गिरे. ये विधायक लगातार सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से वीडियो संदेश भेज कर खुद के सिंधिया समर्थक होने की बात कह रहे हैं. वहीं, दिग्विजय सिंह का आरोप है कि इन्हें बंधक बनाकर रखा गया है और इनका मोबाइल फोन तक कब्जे में ले लिया गया है.
Madhya Pradesh: Police detains Congress workers who were protesting outside BJP office in Bhopal, against detention of Congress leader Digvijaya Singh in Bengaluru. Singh was detained after he sat on a dharna when he was not allowed to meet rebel Madhya Pradesh Congress MLAs. pic.twitter.com/F4r3AZeVbQ
— ANI (@ANI) March 18, 2020
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने उपवास पर रहने का निर्णय लिया है. उधर भोपाल में 16 कांग्रेस विधायकों की रिहाई की मांग को लेकर भोपाल में भाजपा कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. वहीं, सुप्रीम में कल भी भाजपा नेता शिवराज सिंह की फ्लोट टेस्ट की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी.
वहीं, मध्यप्रदेश भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 16 विधायकों से मिलने व उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए बेंगलुरु गए हैं इसलिए उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाए.
पत्र में आगे कहा, “इसलिए हमारा अनुरोध है कि दिग्विजय सिंह (कांग्रेस नेता) और अन्य लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, ताकि राज्यसभा चुनाव शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से हो सके”। https://t.co/ywQf1QZFyq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2020