#FarooqAbdullah छह महीने बाद फारुक अब्दुल्ला को हिरासत से किया जाएगा मुक्त, आदेश जारी

श्रीनगर : नेशनल कान्फ्रेस के नेता व जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला को अब जल्द हिरासत से रिहा कर दिया जाएगा. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. उन्हें पिछले साल जम्मू कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट 1978 के तहत हिरासत में लिया गया था. उन्हें धारा 370 को खत्म किए जाने के दौरान हिरासत में लिया गया था. जम्मू कश्मीर के गृह विभाग ने उन्हें तत्काल प्रभाव से रिहा करने का आदेश जारी किया है फारुक अब्दुल्ला को नजरबंद रखा गया था.
Rohit Kansal, Principal Secretary Planning, Jammu & Kashmir: Government issues orders revoking detention of Dr Farooq Abdullah. pic.twitter.com/hgcCOQNzcg— ANI (@ANI) March 13, 2020
उन पर पिछले साल 15 सितंबर को पब्लिक सेफ््टी एक्ट लगाया गया था. फारुक को जहां रिहा किया जा रहा है, वहीं जम्मू कश्मीर के बाकी दो पूर्व सीएम मेहबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला अभी हिरासत में रहेंगे. केंद्र सरकार को इस मामले को लेकर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था और गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बयान दिया था कि वे सुरक्षित व कुशल हैं और हालात जैसे अनुकूल होंगे उन्हें रिहा कर दिया जाएगा.
National Conference leader Davinder Rana in Jammu: Imposing Public Safety Act (PSA) on Dr Farooq Abdullah was a wrong decision. I welcome the decision to revoke it. All other political detainees should also be released so that the voice of Jammu and Kashmir can reach everywhere. https://t.co/HVPZa2XfDP pic.twitter.com/5IxTTcYiHv
— ANI (@ANI) March 13, 2020
पिछले दिनों एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी सहित अन्य विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को प. लिखा कर जम्मू कश्मीर के तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को रिहा करने की मांग की थी.