“रांची विथ मास्क” में हिस्सा लेने वाले लोगों को उपायुक्त छवि रंजन ने किया सम्मानित

रांची : राज्य में कोरोना महामारी (Corona epidemic) की रफ्तार राज्य में कम हुई है. लोगों को जागरुक करने के लिए रांची पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किया जा रहा है. जन जागरुकता कैंपेन (Public awareness campaign) #RanchiWithMask में हिस्सा लेने वाले लोगों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान कुल 06 लोगों को सम्मानित किया गया, जिनका चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया था. चयनित सभी लोगों को आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से उपहार भी भेंट किया गया.

लॉटरी के माध्यम से चयनित लोगों को सम्मानित (Honored people) करने के दौरान उपायुक्त रांची छवि रंजन ने कहा, “राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन में अब कई तरह की ढील दी दी गई है. लेकिन कोविड19 का खतरा अभी तक टला नहीं है. हमें अभी और भी सचेत रहने की ज़रूरत है. आमजनों को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन (District administration) लगातार प्रयासरत्त है. इसी के तहत #RanchiWithMask जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसमें आप सभी रांची वासियों का सहयोग अपेक्षित है ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क अपने घरों से बाहर न निकले.
By a lottery process following people have been selected for #RanchiWithMask 1st week prize.
District Admin congratulates them all for the support in awareness initiative.@ihariom @shambhunath1993 @WeAreRanchi @Abhishek80824 @ssvet
यह भी पढ़ें Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घTime: Today, 05.30 PM
At: DC Residence pic.twitter.com/81NPT2c9LO— DC Ranchi (@DC_Ranchi) October 21, 2020
#RanchiWithMask कैंपन बड़ा करने के लिए जिला प्रशासन रांची द्वारा गुरुवार को एक घंटा, में एक लाख सेल्फ़ी अभियान चलाया जाएगा. साथ ही, सभी विभागों एवं कार्यालयों को अपने – अपने कार्यालयों में आने वाले लोगों को मास्क, हैंड वाश एवं सोशल डिस्टेंसिंग (Masks, hand wash and social distancing to people) संबंधी जागरुकता फैलाने को कहा गया है. साथ ही, अब किसी भी सरकारी कार्यालय में पहुंचने वाले लोग कोविड अनुरूप सुरक्षित व्यवहार संबंधी शपथ पत्र भी भर सकेंगे.