केंद्र सरकार पर स्वास्थ्य मंत्री ने साधा निशाना, कहा- छात्रों की भविष्य अधर में लटका

रांचीः राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने धर कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य के छात्रों के भविष्य अधर में लटका हुआ है. केंद्र सरकार छोटी-छोटी मानवीय मूल्यो को भुलकर विकास रोक दे रही है. उन्होंने एमसीआई द्वारा मेडिकल कॉलेज के एडमिशन रोका जाना इसका उदाहरण है.

राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज की विभागीय कमी को दूर करने में प्रयासरत है. राज्य में जितने भी मेडिकल कॉलेज की मान्यता नहीं दी गई है. उन्हें भी मान्यता मिले राज्य सरकार प्रयासरत है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टाफ की भारी कमी है. इसे दूर करने के लिए विभाग लगातार कोशिश कर रही है. नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission) के तहत चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है. बहुत जल्द उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.