गांधी सेवा सदन पहुंचे धनबाद के सांसद पीएन सिंह, महात्मा गांधी और शास्त्री को किए याद

धनबाद: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) के 151वीं जयंती और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती पर धनबाद के सांसद पीएन सिंह (Dhanbad MP PN Singh) गांधी सेवा सदन पहुंचे. सांसद ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाया और गांधी जी को नमन किया.

खादी ग्रामोद्योग संघ धनबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं जय जवान-जय किसान का नारा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। pic.twitter.com/aZkudyGK38
— Raj Sinha (@rajsinhabjp) October 2, 2020
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने ट्वीट करके भी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया. राज ने लिखा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर शत-शत नमन.” एक अन्य ट्वीट में भाजपा विधायक ने लिखा, “जय जवान-जय किसान का नारा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri) जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन.”
राष्ट्रपिता, विश्व को अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले सच्चे सत्याग्रही बापू को कोटी कोटी नमन।#MahatmaGandhi pic.twitter.com/ude8xWnPE6
— Purnima Niraj Singh (@purnimaasingh) October 2, 2020
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह (Jharia MLA Purnima Neeraj Singh) ने भी देश को दो विभूतियों को याद किया. कांग्रेस विधायक ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपिता, विश्व को अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले सच्चे सत्याग्रही बापू को कोटी कोटी नमन.” अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, “जय जवान, जय किसान के नारे से प्रशासन की राष्ट्रवादी प्राथमिकताओं को रेखांकित करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन.”