आंध्र प्रदेश से बागपत लेकर जा रहे 50 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
On

हजारीबागः गुप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग जिला के इचाक थाना पुलिस ने एक कार से 50 किलो गांजा बरामद (50 kg hemp recovered from car) किया है. पुलिस ने गांजा की तस्करी (Hemp smuggling) के आरोप में कार चालक 32 वर्षीय मो.बाबर और 25 वर्षीय एहसान खान को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कार की पिछली सीट के अंदर गांजा को छुपा रखा था. 53 पैकेट बनाकर इसे सीट के अलग-अलग हिस्सों में रखा गया था. दोनों आरोपी पूछताछ के दौरान बताया कि पहले ही गांजा की तस्करी करते हैं. ये तीसरी खेप लेकर जा रहे थे. आरोपियों ने कई और नामों का खुलासा किया है.
Edited By: Samridh Jharkhand