दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी: मेल भेजकर मांगे 30 हजार डॉलर
डॉग और बम स्क्वॉड तलाश में जुटे, बच्चों को भेजा गया घर
By: Sujit Sinha
On
दिल्ली: दिल्ली के कई स्कूलों को सोमवार सुबह ई-मेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमे मदर मैरी स्कूल, कैम्ब्रिज ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत 40 स्कूल शामिल हैं. एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों से बच्चों को घर भेज दिया गया है.
Edited By: Sujit Sinha