Hazaribagh News: स्कूल से लौट रही छात्रा के मांग में युवक ने भरा सिंदूर, आरोपी गिरफ्तार
पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
हजारीबाग: कटकमसांडी में एक युवक ने स्कूल से लौट रही नाबालिग लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया. घटना शनिवार को ढौठवा गांव में हुई. युवक की पहचान देवल दांगी के पुत्र नितेश कुमार दांगी के रूप में की गई है, जबकि लड़की दूसरी जाति से संबध रखती है. लड़की के परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
स्थानीय लोगों के अनुसार पीडिता और आरोपी युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं. हर दिन की भांति छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी, तभी आरोपी नितेश ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. जबकि छात्रा और आरोपी अलग- अलग जाती से हैं. यह घटना अंतरजातीय संबंध का मामला भी बन गया है. मामले के जानकारी मिलते ही लड़की के परिवार वाले परेशान होकर कटकमसांडी थाने में शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने तुरंत एक्शन लिया. उन्होंने नितेश कुमार दांगी को गिरफ्तार कर लिया. लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया है. थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है