हफ्ते भर में पेयजल पहुंचाने का काम पूर्ण करने का लक्ष्य: सरयू राय

मानगो क्षेत्र के कई इलाकों में पेयजल की समस्या 

हफ्ते भर में पेयजल पहुंचाने का काम पूर्ण करने का लक्ष्य: सरयू राय
सरयू राय(फाइल फोटो)

पांच साल पहले वन विभाग से जमीन लेकर पानी टंकी निर्माण का कार्य आरंभ कराया था. वह पानी की टंकी आज तक कार्यरत नहीं हो सकी. उन्होंने इस पानी टंकी को चालू करने के लिए इसका ट्रायल करने का निर्देश विगत दिनों पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को दिया था

जमशेदपुर: मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा संवेदकों की बैठक में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि मानगो नगर निगम में कचरा संचालन की समस्या का हल निकल जाने के बाद अब यहां की पेयजल की समस्या का समाधान करने की दिशा में प्रयास होगा. 

अपने बयान में सरयू राय ने कहा कि मानगो क्षेत्र के कई इलाकों में पेयजल नहीं आ रहा है. यह काफी दुखद है. उन्होंने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त से दूरभाष पर विमर्श किया और कहा कि मानगो पेयजलापूर्ति परियोजना के सुचारू संचालन के लिए संबंधित विभाागों, खासकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा संचालन के लिए नियुक्त संवेदक की एक बैठक शीघ्र बुलाएं और उन सभी स्थानों पर जहां पाईपलाईन बिछायी जा चुकी है, वहां पानी क्यों नहीं जा रहा है और क्या दिक्कत है, इसे समझें. 

सरयू राय ने कहा कि पांच साल पहले वन विभाग से जमीन लेकर पानी टंकी निर्माण का कार्य आरंभ कराया था. वह पानी की टंकी आज तक कार्यरत नहीं हो सकी. उन्होंने इस पानी टंकी को चालू करने के लिए इसका ट्रायल करने का निर्देश विगत दिनों पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को दिया था. उन्हें सूचना मिली है कि इस पानी टंकी का ट्रायल हो गया है. ट्रायल में सारा सिस्टम दुरूस्त पाया गया है. अब इसका कनेक्शन मेन लाईन से करने की बात है. ऐसा होने से शांतिनगर, कृष्णा नगर आदि इलाकों में पर्याप्त पानी जाएगा. 

सरयू राय ने कहा कि शंकोसाई के रामनगर, श्यामनगर, रोड नंबर-5 के जयगुरू नगर, खड़िया बस्ती तथा पुरूलिया रोड के बागान शाही क्षेत्र में पेयजल नहीं पहुंच रहा है. इससे पूर्व उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों और नगर निगम के उप नगर आयुक्त की साझा बैठक अपने आवासीय कार्यालय में किया था. उस बैठक में निर्णय हुआ था कि इंटेक वेल के सभी पम्प दुरूस्त रहने चाहिए और एक अतिरिक्त पम्प वहाँ रिजर्व रखना चाहिए. इसी तरह जितनी भी पानी की टंकियां बनी हुई हैं, उनके संचालन के लिए भी एक अतिरिक्त पम्प रिजर्व के रूप में रखा जाना चाहिए, ताकि पूरा पानी लाभुकों को निर्बाध एवं ससमय मिल सके. इसके बाद क्षेत्र में किसी जगह पानी के पाईप में खराबी आ गया है तो उसे भी दूर किया जाय.

यह भी पढ़ें Giridih News: डॉ. रणधीर कुमार डॉक्टर ऑफ फिलॉस्पी की उपाधि से अलंकृत

सरयू राय ने कहा कि मानगो पेयजल परियोजना को सुचारू रूप से चलाने तथा सभी इलाकों में पेयजल पहुंचाने की दिशा में काम अगले सोमवार से शुरू हो जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि एक सप्ताह के भीतर सभी समस्याओं का समाधान कर सभी इलाकों में (जहाँ पाईप बिछ चुकी है) वहां पानी पहुंचाने का काम पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें JSSC-CGL: सरकार को अगर युवाओं की चिंता तो तुरंत CBI को सौंपे केस: बिजय चौरसिया 

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

Hazaribagh News: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का सदर विधायक ने किया स्वागत Hazaribagh News: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का सदर विधायक ने किया स्वागत
SJAS सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल द्वारा बोकारो में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित
Giridih News: पुलिस ने अपराधियों को हथियार के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार 
हेमंत सरकार ने भारी भरकम ट्रैफिक जुर्माना लगाकर कर रही जनता का शोषण: बाबूलाल मरांडी
भाजपा ने 5628 शक्ति केंद्रों पर शुभारंभ किया सदस्यता अभियान, बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवा हुए शामिल
हुल के ऐतिहासिक स्थल में धूमधाम से मनाया गया संताल परगना स्थापना दिवस
Ranchi News: पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन 
रांची सिटीजन फोरम की बैठक सह जागरूकता पदयात्रा संपन्न
Ranchi News: आरपीएफ ने स्टेशन से किया शराब जब्त, एक गिरफतार  
Koderma News: वन विभाग के रेंजर के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन, 4 घंटे तक कोडरमा-गिरिडीह मार्ग किया जाम
हफ्ते भर में पेयजल पहुंचाने का काम पूर्ण करने का लक्ष्य: सरयू राय
Hazaribagh News: स्कूल से लौट रही छात्रा के मांग में युवक ने भरा सिंदूर, आरोपी गिरफ्तार