Giridih News: जानलेवा हमले में घायल व्यक्ति की मौत, 7 गिरफ्तार
हमले में इस्तेमाल चाकू बरामद
By: Sujit Sinha
On
गिरिडीह: गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित कबरीबाद (चिलगा) गांव में शनिवार शाम को हुई एक जानलेवा हमले में घायल व्यक्ति दामोदर गोप की कुछ घंटे बाद ही धनबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है और हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने तुरंत गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की कार्यवाही शुरू की और रविवार की सुबह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
Edited By: Sujit Sinha