कोल ब्लॉक कंपनी को नक्सलियों ने दी धमकी, विस्थापित परिवारों को मुआवजा के साथ मिले नौकरी
On

लातेहार : राज्य में एक बार फिर नक्सलियों (Naxalites) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने झारखंड जनमुक्ति परिषद के नक्सलियों की नाम से छपे दर्जनों भर पोस्टर बरामद (posters recovered) किया है. पोस्टर हिंडाल्को कंपनी को चेतावनी दी गई है कि अगर चकला कोल ब्लॉक में विस्थापित परिवारों को उचित मुआवजा और नौकरी नहीं मिली तो कंपनी के लिए हितकर नहीं होगी. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत की माहौल है.

अगर कंपनी इन सब बातों को दरकिनार करती है तो कंपनी को झारखंड जनमुक्ति परिषद (Jharkhand Public Release Council) का विरोध का सामना करना होगा. आगे पोस्टर में लिखा है कि चकला कोल ब्लॉक के 5 से 7 किलोमीटर के अंतर्गत जितने भी गांव आते हैं. उन सभी गांव में कंपनी को पानी, बिजली, स्कूल, हॉस्पिटल, बस और रोड की व्यवस्था करनी होगी.
Edited By: Samridh Jharkhand