राजद्रोह का आरोपी शरजील बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार

नई दिल्ली/जहानाबाद: शाहीन बाग़ में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जवाहर लाल नेहरु विश्विद्यालय (जेएनयू) का छात्र शरजील इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार दोपहर में उसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस ने जहानाबाद जिले से गिरफ्तार किया। शरजील को राजद्रोह के मामले में दिल्ली, बिहार, असम, अरुणाचल, मणिपुर और उत्तर प्रदेश की पुलिस तलाश रही थी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक शरजील के जहानाबाद में होने की खबर उसके छोटे भाई से मिली थी। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तारी से पहले उसके छोटे भाई मुजम्मिल को हिरासत में लिया था, जहाँ उसने पूछताछ में अपने भाई का ठिकाना बताया।
फिलहाल, शरजील को गिरफ्तार करके काको थाना ले जाया गया, जहाँ पर उससे जहानाबाद एसपी मनीष पूछताछ कर रहे हैं.गिरफ्तारी के बाद काको थाना की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पूछताछ के बाद पुलिस आज ही शरजील को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी, जहाँ से उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शरजील इमाम बिहार के जहानाबाद जिले का मूल निवासी है। और केस दर्ज होने के बाद जहानाबाद के आस-पास के इलाकों में छुपा था।