एसीबी ने एएसआइ को रिश्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार

रांची: राजधानी में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को सुखदेव नगर थाने के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने बताया कि एएसआइ मिथिलेश प्रसाद सिंह के खिलाफ शिकायतकर्ता राहुल देव उपाध्याय की शिकायत के उपरान्त कार्रवाई की गयी।

ब्यूरो को मिले लिखित आवेदन के मुताबिक राहुल की पत्नी ने इस वर्ष 18 जनवरी को सुखदेवनगर थाने में उनके खिलाफ धारा 498(A) के तहत कांड संख्या 34/2020 दर्ज करायी थी। इस केस को एएसआइ मिथिलेश प्रसाद सिंह देख रहे थे। मामले के मुताबिक़ अधिकारी ने उन्हें थाना से से बाहर बुलाया, जहाँ पर उन्होंने रिश्वत की मांग की. इस दौरान जब राहुल देव ने पूरी रकम दे पाने में असमर्थता जताई, तब मिथिलेश ने उनसे किश्तों में रिश्वत की मांग की। जिसमें से पहली किश्त के तौर पर अधिकारी ने 3000 रूपए माँगी।
राहुल देव ने एएसआइ द्वारा मांगी गयी रिश्वत की शिकायत एसीबी में दर्ज करवाई। इसपर संज्ञान लेते हुए एसीबी इंस्पेक्टर मिसिर उराँव ने मामले की जांच की और शिकायत को सही पाया। जिसके बाद जांच रिपोर्ट और शिकायतकर्ता के आवेदन के आधार पर इंस्पेक्टर ने आरोपी एएसआइ मिथिलेश प्रसाद सिंह के खिलाफ जाल बिछाया। इसी क्रम में बुधवार को सहायक अवर निरीक्षक मिथिलेश प्रसाद ने बरियातू थाना चौक पर राहुल देव से घूस लेते हुए सिविल यूनिफार्म में मौजूद एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया।