रांची के अखबार : MLA कमलेश सिंह की जमीन पर भी कब्जा, कृृषि ऋण माफी पर बोले बादल, अन्य खबरें

रांची : प्रभात खबर ने आज झारखंड के कृषि मंत्री बादल का बयान दिया है कि मात्र एक रुपये की टोकन मनी में राज्य के किसानों का कर्ज माफ होगा। मालूम हो पिछले साल के अंत में बनी झामुमो-कांग्रेस सरकार ने कृषि ऋण माफी का वादा किया था और इसके लेकर लगातार लोगों द्वारा सवाल पूछा जा रहा है।

अखबार ने संक्षेप में एक अहम खबर दी है कि बाबूलाल मरांडी को झारखंड विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष घोषित करने की मांग का मामला अब झारखंड हाइकोर्ट पहुंच गया है। इसके लिए भाजपा के मुख्य सचेतक व विधायक बिरंची नारायण ने झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
अखबार ने एक खबर दी है कि विधायक कमलेश सिंह की चिरौंदी स्थित वन वृंदावन काॅलोनी की 40 डिसमिल जमीन जिसे सीबीआइ और इडी ने अटैच किया था, उसकी दोबारा रजिस्ट्री करा ली गयी है। उस जमीन का दाखिल खारिज भी करा लिया गया है। आय से अधिक संपत्ति मामले में 2011 में उसे जांच एजेंसियों ने अटैच किया था। कमलेश सिंह ने बरियातू थाने में आवेदन देकर जमीन पर कब्जा रोकने की गुहार लगायी है।
कोरोना काल में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बार फिर कई बड़ी घोषणा की हैं, जिसे अखबार ने प्रमुखता दी है। वित्तमंत्री ने कहा है कि कंपनियों नए लोगों को नौकरी दें तो उनके पीएफ का पूरा 24 प्रतिशत अंशदान सरकार देगी। वित्तमंत्री ने 2.65 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत के तीसरे पैकेज का ऐलान किया है। इसके तहत किसानों को 65 हजार करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी भी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरना समाज के हक व अधिकारों के लिए सरकार के कदम नहीं रूकेंगे।