बाबूलाल मरांडी ने बंधु के बाद प्रदीप यादव पर गिरायी गाज, सोनिया से मुलाकात की मिली सजा

रांची: झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य की झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया, साथ ही प्रदीप यादव को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया. मरांडी ने यह कदम अपनी पार्टी के दो विधायकों प्रदीप यादव एवं बंधु तिर्की के दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से मुलाकात के अगले दिन उठाया है.

यह तय माना जा रहा है कि मरांडी जहां अपनी पार्टी का विलय कर भाजपा में जाएंगे, वहीं प्रदीप-बंधु कांग्रेस में शामिल होंगे. बंधु तिर्की को पार्टी से पिछले दिनों मरांडी ने निकाल दिया था. झाविमो से इस बार तीन ही विधायक चुने गए हैं, जिसमें मरांडी, प्रदीप व बंधु शामिल हैं. पिछले दिनों मरांडी ने अपनी पार्टी की नयी गठित कार्यकारिणी में इन दोनों को कोई पद नहीं दिया. ये सिर्फ सामान्य सदस्य सीटिंग विधायक होने के कारण थे.
पद से हटाये जाने पर क्या बोले प्रदीप यादव?
विधायक दल की अबतक मात्र एक ही बैठक हुई है. एक महीना पहले मुझे विधायक दल के नेता की सर्वसहमति से जिम्मेवारी दी गयी थी. इसलिए मेरे सामने नेता बदलने का कोई विषय आया नहीं, इसलिए उसका उत्तर देना कठिन है. दिल्ली में मेरी कांग्रेस नेताओं से अच्छी बात हुई है. सोनिया जी व राहुल जी से अच्छी बात हुई है, उनसे झारखंड के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है. झारखंड विकास मोर्चा के बारे में भी चर्चा हुई है. उन्हें लगता है कि झामुमो बिखराव की ओच चल पड़ा है.