पदाधिकारी अपनी आदत में सुधार लाएं वरना उन्हें बांध दिया जाएगा : इरफान अंसारी

गरीबों को अगर कोई परेशान करेगा तो मैं चुप नहीं बैठ सकता

जामताड़ा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने शुक्रवार को बिजली विभाग के पदाधिकारियों पर जमकर बरसते हुए कहा कि पदाधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं और गरीब को परेशान करना बंद करें। बिजली पदाधिकारी जानबूझकर गरीबों को परेशान करने का ठेका उठा लिया है। यह सभी पदाधिकारी भाजपा सरकार के समय से यहां पर पदस्थापित हैं। इनके क्रियाकलाप से जनता में भारी आक्रोश है। अगर समय रहते यह लोग अपनी आदतों में सुधार नहीं लाते हैं तो उन्हें बांध दिया जाएगा। हेमंत सोरेन सरकार की छवि को खराब करने नहीं दिया जाएगा।
डाॅ इरफान अंसारी ने विभाग के एमडी से बात कर बताया कि पदाधिकारी गांव-गांव घूम-घूम कर पैसे की वसूली कर रहे हैं और गरीबों पर केस भी दर्ज कर रहे हैं। गरीबों के पास इतना पैसा नहीं है कि वह पदाधिकारियों को भी पैसा दे सके और थाने में भी पैसा दे सके। अधिकारियों ने तो सभी सीमाएं लांघ दी है। जो व्यक्ति मर गया है उसके नाम पर भी बिजली बिल वसूला जा रहा है। यह सरासर गलत है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इन सभी अधिकारियों को अविलंब जामताड़ा से हटाया जाए वरना इनके खिलाफ हम सभी लोग धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे। गरीबों का जीना दुश्वार कर रखा है। बिजली बिल के साथ साथ भारी जुर्माना भी किया जाता है जो गरीब लोग नहीं दे पा रहे। मैंने पूर्व में भी अधिकारियों को चेताया था परंतु उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं देखने को मिल रही। यह सभी लोग भाजपा माइंडेड हैं और जानबूझकर सरकार की छवि को खराब करना चाहते हैं।
डाॅ अंसारी ने कहा कि गरीबों को अगर कोई परेशान करेगा तो मैं चुप नहीं बैठ सकता। जो लोग इतना बकाया नहीं दे पा रहे उन्हें इंस्टॉलमेंट में देने का भी निर्देश दिया जाए ताकि वह अपना बकाया पूरा कर सकें। लेकिन जबरन बिजली कनेक्शन अगर काटा गया तो इसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर इन अधिकारियों ने अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं लाया तो उन्हें गांव घुसने नहीं दिया जाएगा यह में साफ कर देता हूं
मौके पर एमडी ने भी भरोसा दिलाया कि ऐसे अधिकारियों पर जल्द से जल्द निर्णय लिया जाएगा और गरीबों को तंग नहीं किया जाए उस दिशा में भी सख्त निर्देश दिया जाएगा।